ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर फिर कसा तंज, कोरोना जैसे वैरिएंट पैदा हो रहे कांग्रेस में - कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा पर किया पलटवार

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कमलनाथ द्वारा चुनाव न लड़ने वाली बात पर कटाक्ष किया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में विकास यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने इस मामले में कहा है कि दरअसल कांग्रेस का यह रोग भी कोरोना टाइप का होता जा रहा है. मुझे नहीं लगता कि कमलनाथ इससे बच पाएंगे.

Narottam Mishra taunts Kamal Nath again
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर फिर कसा तंज
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 3:28 PM IST

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर फिर कसा तंज

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसे कोरोना अपना रूप बदल देता था. नया वैरिएंट आ जाता था. कोरोना काल में कभी अल्फा आया, बीटा आ गया, लेमटा आ गया, एस्प्रिनलोन आ गया. इसी प्रकार कांग्रेस में भी लोग बदल-बदलकर कमलनाथ पर अटैक कर रहे हैं. इन्हीं सब बातों से पीड़ित होकर क्योंकि पानी अब सिर से ऊपर हो रहा है, इसलिए शायद कमलनाथ ने मना कर दिया होगा. इससे साबित होता है कि कांग्रेस में किस हद तक गुटबाजी चल रही है.

कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा पर किया पलटवार : बता दें कि गुरुवार को कमलनाथ के चुनाव ना लड़ने वाली बात पर राजधानी सहित सभी जगह पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. हालांकि कांग्रेस कमेटी ने कल ही आधिकारिक रूप से इस पर प्रेस नोट जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा ऐसी कोई बात नहीं कही गई. कल देर शाम मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग द्वारा इसको लेकर एक ट्वीट भी जारी किया गया. इसी बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं प्रदेश कांग्रेस की मीडिया उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा है कि गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कोरोना में डरोना डरोना कह रहे थे और अब जबकि कमलनाथ वापस से मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की स्थिति में आ गए हैं तो अब फिर से डरोना डरोना कर रहे हैं. गृह मंत्री को मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था की चिंता नहीं है, बल्कि सरकार जाने का डर है.

भावी सीएम के विवाद पर बोले कमलनाथ, मुझे किसी पद की नहीं लालसा, सज्जन ने दिखाए तेवर

कमलनाथ के भोज कार्यक्रम से गर्माया माहौल : बता दें कि राजधानी भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा पत्रकारों के साथ एक भोज का आयोजन किया गया और उसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. लोगों द्वारा यह कहा जाने लगा कि पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा है कि वह अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और वह मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हैं. हालांकि मुख्यमंत्री पद को लेकर कमलनाथ ने कहा था कि वह प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं. मध्य प्रदेश में यदि कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो विधायक तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उत्साह में आकर पोस्टर पर भावी मुख्यमंत्री लिखवा दिया था. इससे उनका कोई लेना देना नहीं है.

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर फिर कसा तंज

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसे कोरोना अपना रूप बदल देता था. नया वैरिएंट आ जाता था. कोरोना काल में कभी अल्फा आया, बीटा आ गया, लेमटा आ गया, एस्प्रिनलोन आ गया. इसी प्रकार कांग्रेस में भी लोग बदल-बदलकर कमलनाथ पर अटैक कर रहे हैं. इन्हीं सब बातों से पीड़ित होकर क्योंकि पानी अब सिर से ऊपर हो रहा है, इसलिए शायद कमलनाथ ने मना कर दिया होगा. इससे साबित होता है कि कांग्रेस में किस हद तक गुटबाजी चल रही है.

कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा पर किया पलटवार : बता दें कि गुरुवार को कमलनाथ के चुनाव ना लड़ने वाली बात पर राजधानी सहित सभी जगह पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. हालांकि कांग्रेस कमेटी ने कल ही आधिकारिक रूप से इस पर प्रेस नोट जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा ऐसी कोई बात नहीं कही गई. कल देर शाम मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग द्वारा इसको लेकर एक ट्वीट भी जारी किया गया. इसी बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वहीं प्रदेश कांग्रेस की मीडिया उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा है कि गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कोरोना में डरोना डरोना कह रहे थे और अब जबकि कमलनाथ वापस से मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की स्थिति में आ गए हैं तो अब फिर से डरोना डरोना कर रहे हैं. गृह मंत्री को मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था की चिंता नहीं है, बल्कि सरकार जाने का डर है.

भावी सीएम के विवाद पर बोले कमलनाथ, मुझे किसी पद की नहीं लालसा, सज्जन ने दिखाए तेवर

कमलनाथ के भोज कार्यक्रम से गर्माया माहौल : बता दें कि राजधानी भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा पत्रकारों के साथ एक भोज का आयोजन किया गया और उसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. लोगों द्वारा यह कहा जाने लगा कि पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा है कि वह अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और वह मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हैं. हालांकि मुख्यमंत्री पद को लेकर कमलनाथ ने कहा था कि वह प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं. मध्य प्रदेश में यदि कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो विधायक तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उत्साह में आकर पोस्टर पर भावी मुख्यमंत्री लिखवा दिया था. इससे उनका कोई लेना देना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.