भोपाल। राजधानी में लॉकडाउन के बाद से बंद सभी धार्मिक स्थलों को 15 जून से खोल दिया जाएगा. भोपाल कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर ये फैसला लिया. वहीं मस्जिदों में किस तरह नमाज़ पढ़ी जाएगी इसको लेकर भोपाल शहरकाज़ी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने व्यापक दिशा निर्देश नमाजियों के लिए जारी किए हैं.
शहर काजी ने लोगों से अपील की है कि वह घर से वज़ू कर मस्जिदों में आएं. सुन्नते नमाज़ घर पर ही अदा करें. साथ ही आवाम से अपील की गई है कि मस्जिदों में मास्क पहन कर और हैंड वॉश करके जाएं. वहीं भोपाल शहरकाज़ी ने निकाह को लेकर कहा कि जिन लोगों के भी निकाह मस्जिदों में होंगे वहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और इसके साथ हीं निकाह से जुड़ी सभी परंपराएं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हीं कराए जाएंगे.
मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए नियम
- नमाज़ी घर से ही वज़ू करके मस्जिद आएं और सुन्नत की नमाज़ घर पर ही अदा करें.
- मस्जिदों में मास्क पहन कर और हाथों को धोकर आना अनिवार्य होगा.
- सैनेटाइनर की जगह साबुन और हैंडवाश का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
- मस्जिद आने से पहले और मस्जिद से जाने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ करें
- मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.