भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से बचने के लिए लोगों से मास्क पहनने की अपील की. कई लोगों को सीएम ने खुद मास्क पहनाया. सीएम शिवराज सहित उनके मंत्री सड़कों पर उतर कर लोगों को मास्क पहनाने में लगे है. हाल ये है कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का ध्यान सिर्फ लोगों को मास्क पहनाने पर था. दूसरी ओर लोगों के साथ परिवहन मंत्री सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे.
- भीड़ को किया नजरअंदाज
मंत्री को शिवराज और संगठन का इतना दवाब था कि जो लोग मास्क पहने हुए थे. या फिर उन्होने मुंह में गमछा बांध ऱखा था. लेकिन मंत्री जी को मास्क पहनाने का इतना जुनून था की इस दौरान मंत्री के साथ खूब भीड़ दिखी. लेकिन मंत्री जी का फोकस सिर्फ मास्क पर रहा. कई लोगों ने तो मास्क पहले से पहना था, लेकिन मंत्री जी का जुनून था मास्क पहनाना, तो उन्होंने मास्क के ऊपर मास्क पहना दिया.
यूरिया के लिए कोरोना का खतरा भूले किसान, सहकारी समिति पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
- ग्वालियर आरटीओ पर पर मंत्री का जबाव
ग्वालियर में आटो और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत को लेकर अभी भी बड़े अधिकारी पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाई नहीं की गई. ग्वालियर आरटीओ को लेकर पहले कैबिनेट मंत्री और ग्वालियर विधायक प्रदयुम्न सिंह तोमर ने आरटीओ को संस्पेड करने के निर्देश दिए थे. लेकिन इसे लेकर पहले परिवहन कमिश्नर ने भी कहा कि उन्हें संस्पेंड नहीं किया गया. वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने भी कहा कि अभी संस्पेंड नहीं किया गया. जांच जल रही है.