भोपाल। राजधानी में सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों द्वारा विरोध स्वरूप लगाए काले झंडे पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने निकाल दिए हैं. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बुधवार को लोगों से बढ़ती महंगाई और बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ घर और दुकानों के आगे काले झंडे लगाने की अपील की थी.
Remdisiver कालाबाजारी: 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 हैं अस्पताल में technician
'महंगाई के विरोध में घर में लगाए काले झंडे'
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि क्या सरकार का कोई शांतिपूर्वक विरोध नहीं कर सकता है. क्या प्रदेश में इमरजेंसी लगा दी गई है या फिर लोगों से उनके संवैधानिक अधिकार छीन लिए गए हैं. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. विधायक ने कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाएं विफल हैं, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, बेड की कमी और ऑक्सीजन को लेकर परेशानी सहित कई मुद्दे उठाए. विधायक ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में रोजगार सब बंद है. इसके बावजूद महंगाई बढ़ती जा रही है.