भोपाल। शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम प्लास्टिक को लेकर भी अभियान चला रहा है. पहले नगर निगम ने कपड़े का बैग बनाकर लोगों से इसे इस्तेमाल करने की अपील कर रहा था. अब निगम अलग-अलग तरीके से लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील कर रहा है.
शनिवार को राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पर निगम ने एक अनोखी पहल करते हुए बोट के जरिए 'Say No to Plastic' का स्लोगन दिखाते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है. जब तमाम बोट एक साथ बड़े तालाब पर चल रही थी तो नजारा देखने लायक था. इसके साथ-साथ निगम ने बड़े तालाब के आसपास भी होर्डिंग और बैनर के जरिए नो प्लास्टिक की अपील की है.
इससे पहले भी नगर निगम ने बड़े तालाब पर 20 फीट की प्लास्टिक की बोतल उतारी थी. जिसे 10 सितंबर को फिर से उतारी जाएगी. इसके जरिए लोगों से निगम अपील कर रहा है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें. निगम बड़े तालाब के आसपास लगातार अभियान चला रहा है. उसकी वजह यह है कि इस बार अच्छी बारिश हुई है जिसके चलते बड़ा तालाब लबालब भरा गया है. जिसे देखने भोपाल ही नहीं आसपास के इलाकों से भी लोग बड़े तालाब को देखने पहुंच रहे हैं. निगम चाहता है कि इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उसका अभियान पहुंचे.