भोपाल. राजधानी में आज शिखर खेल अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ. ये आयोजन भोपाल के टीटी नगर स्टेटियम में हुआ. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान 2021 और 2022 के खिलाड़ियों को राज्य के सबसे बड़े खेल अवार्डों से सम्मानित किया. इस दौरान खिलाड़ियों को एकलव्य, विक्रम और विश्वमित्र अवॉर्ड से सम्मानित किया.
खेल अलंकरण में अवार्ड प्राप्त करने वाले खिलाड़ी भी खासे उत्साहित नजर आए. इनमें वह खिलाड़ी भी शामिल थे, जो छोटे-छोटे घरों से निकालकर इस बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं और यह अवार्ड अपने नाम किया है.
भोपाल की बेटी को मिला अवॉर्ड: भोपाल की रहने वाली सिद्धि छतवानी शूटिंग बॉल खेलती हैं. यह वॉलीबॉल की तरह खेला जाने वाला खेल है. अधिकतर ग्रामीण स्तर पर खेला जाता है. लेकिन इन्होंने इसमें राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाई और प्रदेश स्तर का भी नाम उंचा किया.
ये भी पढ़ें... |
अशोकनगर की बेटी को मिला अवॉर्ड: इनके अलावा 2021 के पुरस्कारों में ही वुशु में अशोकनगर की श्रुति सरवैया को अवार्ड मिला है. श्रुति पढ़ाई में भी टॉप किया करती हैं और अधिकतर फर्स्ट क्लास ही पास होती हैं. साथ ही खेल में भी वह अव्वल है.
श्रुति का कहना है- वह दोनों ही चीजों को बराबर समय देती हैं. ऐसे में अगर हर बच्चा पढ़ाई के साथ खेल को भी पर्याप्त समय दें तो निश्चित ही आगे बढ़ सकता है. वे मध्य प्रदेश से खेला करती थी. इनका कहना है कि अगर मध्य प्रदेश में खेलों के माध्यम से अधिक नौकरियां मिलती हैं तो निश्चित ही खिलाड़ी प्रदेश छोड़कर बाहर नहीं जाएंगे.
आवेश खान IPL प्लेयर हैं: इंदौर के आवेश खान लखनऊ ज्वांइट्स टीम से आईपीएल में खेल रहे हैं. इसका कहना है कि बड़े खिलाड़ियों के साथ खेल कर अलग ही अनुभव प्राप्त होता है. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. मेरी कोशिश है कि भारतीय टीम का हिस्सा बनूं.