भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश में भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार को नए कोविड वैरिएंट के संबंध में केंद्र से पत्र मिला है. इस संबंध में राज्य के सभी जिलों को निर्देश भेज दिए गए हैं. गृह मंत्री ने बताया कि नए कोविड -19 मामलों की वर्तमान संख्या शून्य है. प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी शून्य है.
-
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर शून्य है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 05 और रिकवरी रेट 98.70% है।#CoronavirusUpdates pic.twitter.com/yceOR1L3jG
">पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर शून्य है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 22, 2022
वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 05 और रिकवरी रेट 98.70% है।#CoronavirusUpdates pic.twitter.com/yceOR1L3jGपिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर शून्य है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 22, 2022
वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 05 और रिकवरी रेट 98.70% है।#CoronavirusUpdates pic.twitter.com/yceOR1L3jG
एमपी में 5 सक्रिय मरीज : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी 5 है. बता दें कि केंद्र सरकार के अलर्ट के बाद मध्यप्रदेश सरकार भी कोरोना को लेकर सतर्क हो गई है. राजधानी भोपाल में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में कोरोना के नए वेरियंट पर सरकार की तैयारियों तथा दिशा-निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश भर से संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,408 हो गई है.
-
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का मध्यप्रदेश में पूरी तरह पालन किया जाएगा।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नए कोरोना पॉजिटिव सभी केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश सभी जिलों के सीएमएचओ को दिए गए हैं।#NewVariant #CoronaNewVariant pic.twitter.com/E5fFPXrsPS
">कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का मध्यप्रदेश में पूरी तरह पालन किया जाएगा।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 22, 2022
नए कोरोना पॉजिटिव सभी केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश सभी जिलों के सीएमएचओ को दिए गए हैं।#NewVariant #CoronaNewVariant pic.twitter.com/E5fFPXrsPSकोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का मध्यप्रदेश में पूरी तरह पालन किया जाएगा।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 22, 2022
नए कोरोना पॉजिटिव सभी केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश सभी जिलों के सीएमएचओ को दिए गए हैं।#NewVariant #CoronaNewVariant pic.twitter.com/E5fFPXrsPS
MP Assembly Winter Session कोरोना को लेकर शिवराज ने समीक्षा के साथ दिए दिशा-निर्देश
कोरोना गाइडलाइन का पालन करें लोग : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि चीन में कोविड फिर से फैल रहा है, जिसकी चिंता हमें भी है. हमने कोरोना काल में 550 बैठके लीं थीं. मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर तैयारियों के बारे में लक्ष्मण सिंह पूछा कि नए वेरियंट पर सरकार की क्या तैयारी है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि इसके लिए CMHO को निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही शिवराज ने यह भी निर्देश दिए हैं कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों से लोग बचे. फिर से कोविड गाइड लाइन का पालन करें. मॉस्क लगाएं, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और उचित दूरी बनाएं रखें. इसके अलावा अब फिर से हर हफ्ते कोविड की समीक्षा होगी. (People follow corona guideline)