ETV Bharat / state

Heavy Rain In MP: मध्य प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - MP Weather Monsoon

मध्य प्रदेश में मौसम में बारिश का दौर लगातार जारी है. एमपी मौसम विभाग के अनुसार 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Heavy Rain In MP
मध्य प्रदेश में भारी बारिश
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 7:37 PM IST

मध्य प्रदेश में भारी बारिश

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अधिकांश जिलों में कहीं तेज और कहीं रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बड़वाह और बुराहनपुर में दर्ज की गई है. खंडवा के बड़वाह में 17 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में अभी एक साइक्लोन सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. सोमवार को भी भोपाल संभाग सहित नर्मदापुरम संभाग, शहडोल संभाग, रीवा संभाग, इंदौर संभाग और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा खंडवा, खरगोन व बुरहानपुर में यहां कम बारिश दर्ज की गई थी, वहां भी अब वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से अच्छी बारिश देखने को मिल रही है.

प्रदेश में कई संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारीः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी एक टर्फ लाइन जो रतलाम और बैतूल से होते हुए गुजर रही है, जिसके चलते प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. इसके साथ ही एक साइक्लोन सिस्टम मध्य मध्य प्रदेश में बना हुआ है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सरकुलेशन जो कि छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है, जिसके कारण प्रदेश में अभी आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा और बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में अभी कई संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारीः मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी भोपाल में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में आगामी 24 घंटों में नर्मदापुरम, बैतूल, गुना और नरसिंहपुर के साथ हरदा, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और छिंदवाड़ा गरज, सीहोर में गरज चमक के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें :-

वहीं, दूसरी ओर रायसेन, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और भोपाल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में भारी बारिश

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अधिकांश जिलों में कहीं तेज और कहीं रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बड़वाह और बुराहनपुर में दर्ज की गई है. खंडवा के बड़वाह में 17 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में अभी एक साइक्लोन सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. सोमवार को भी भोपाल संभाग सहित नर्मदापुरम संभाग, शहडोल संभाग, रीवा संभाग, इंदौर संभाग और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा खंडवा, खरगोन व बुरहानपुर में यहां कम बारिश दर्ज की गई थी, वहां भी अब वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से अच्छी बारिश देखने को मिल रही है.

प्रदेश में कई संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारीः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी एक टर्फ लाइन जो रतलाम और बैतूल से होते हुए गुजर रही है, जिसके चलते प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. इसके साथ ही एक साइक्लोन सिस्टम मध्य मध्य प्रदेश में बना हुआ है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सरकुलेशन जो कि छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है, जिसके कारण प्रदेश में अभी आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा और बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में अभी कई संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारीः मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी भोपाल में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में आगामी 24 घंटों में नर्मदापुरम, बैतूल, गुना और नरसिंहपुर के साथ हरदा, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और छिंदवाड़ा गरज, सीहोर में गरज चमक के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें :-

वहीं, दूसरी ओर रायसेन, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और भोपाल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.