ETV Bharat / state

MP Top Ten 1 PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 1 बजे तक की बड़ी खबरें

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 1:09 PM IST

अरे ये क्या हुआ...PM मोदी और जय श्रीराम के नारे से गूंजी राहुल की पदयात्रा, देखें VIDEO
कल भारत जोड़ो यात्रा के बाद इंदौर के चिमन बाग ग्राउंड पर आयोजित भारत जोड़ो नाइट कंसर्टे कार्यक्रम में फैली अव्यवस्थाओं के बीच नाराज युवाओं ने राहुल गांधी के स्टेज के सामने अचानक पीएम मोदी नारे लगाना शुरू कर दिए. दरअसल जब राहुल गांधी मंच पर आए तो भीड़ में से मोदी-मोदी के नारे लगने लगे हालांकि नारों के जवाब में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी राहुल-राहुल के नारे लगाए. फिलहाल कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही आज फिर जब राहुल की पदयात्रा इंदौर के जिंसी चौराहे पर पहुंची तो 2 युवकों के द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाते-लगाते अचानक मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिए. हालांकि पुलिस ने दोनों युवकों को तत्काल फटकारते हुए शांत करा दिया, इसके बाद राहुल का काफिला गुजर गया.

उमा के शराबबंदी अभियान को MP ऊर्जा मंत्री का मिला साथ, बोले- मैं आपके साथ
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मध्यप्रदेश में शराबबंदी अभियान को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का साथ मिला है. दरअसल ऊर्जा मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोगों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प दिला रहे हैं, साथ ही अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत की बात कर रहे हैं.

Bharat Jodo Yatra में राहुल के अलग-अलग रूप, कल बने बुलेट राजा आज थामी साइकिल, देखें VIDEO
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं, जहां कल राहुल बुलेट चलाते नजर आए थे तो वहीं आज उन्होंने साइकिल का हैंडल थामा. फिलहाल आज राहुल की पदयात्रा (Bharat Jodo Yatra) इंदौर गणपति चौराहे से शुरू हुई, जो रात तक सांवेर पहुंचेगी. इसके बाद कल यही से यात्रा फिर से शुरू का जाएगी.

Bhopal Green Corridor वास्तव में "अनमोल" निकला मां-बाप का दुलारा, एकसाथ 5 लोगो को दिया नया जीवन
भोपाल का रहने वाला अनमोल जैन वास्तव में अपने नाम के अनुरूप "अनमोल" ही निकला. अपने परिवार के साथ-साथ वह अन्य कई परिवारों के लिए भी अनमोल हो गया.डॉक्टरों द्वारा एक एक्सीडेंट में ब्रेनडेड घोषित करने के बाद अनमोल 5 लोगों को जीवन दान दे गया. उसका हार्ट अहमदाबाद में धड़केगा, तो लीवर इंदौर के मरीज को लगाया जाएगा. जबकि इस युवा कि दो किडनियां अलग-अलग भोपाल के चिरायु और सिद्धांता अस्पताल के दो अन्य मरीजों को दान की गई हैं. अनमोल के माता-पिता ने भी प्रेरणादायी काम करके अपने बेटे को हमेशा के लिए "अनमोल अमर" कर दिया. अनमोल के इन अंगों को मरीजों तक पहुंचाने के लिए तीन "ग्रीन कॉरिडोर" भी बनाए थे.

Jabalpur आदित्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, लूट का विरोध करने पर 5 नाबालिगों ने की चाकुओं से हत्या, सभी गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस ने 14 नवंबर को भेड़ाघाट के पास हुई आदित्य भारद्वाज की अंधी हत्या की गुत्थी (Jabalpur Aditya murder case) सुलझा ली है. आदित्य की हत्या आरोपियों ने लूट का विरोध करने पर की थी. पुलिस ने आदित्य की हत्या करने वाले 5 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार (5 minors killed arrested) कर लिया है. पुलिस ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. फुटेज में दिखी मोपेड के आधार पर पुलिस आोरपियों तक पहुंची.

Illegal mining शहडोल में नदी के पानी में पोकलेन मशीन से हो रहा खनन, आखिर कौन है इसका जिम्मेदार
मध्यप्रदेश के शहडोल में नियमों को ताख पर रखकर ठेकेदार नदी से रेत का खनन करा रहे हैं. खनन मॉफिया कितने शक्तिशाली है इसकी जीती जागती तस्वीर शहडोल में देखने को मिल जाएगी. यहां ठेकेदार नदी के बीच में पानी रहते हुए पोकलेन मशीन से उत्खनन करवा रहे हैं. यह सब देखकर भी जिम्मेदार मौन हैं. इस तरह का खनन केवल अवैध तो है ही, साथ ही इससे जली जीव-जंतुओं को भी नुकसान पहुंच रहा है. बावजूद इसके डंके की चोट पर धड़ल्ले से नदी से रेत का अवैध उत्खनन जारी है.

आज Kuno National Park के बड़े बाड़े में छोड़े जा सकते हैं 3 बचे हुए नामीबियाई चीते
तेंदुआ के बड़े बाडे से बाहर निकलते ही कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने रविवार को दो मादा चीता आशा और तिबलिश को रिलीज कर दिया है, अब तक 3 नर और 2 मादा चीतों को छोटे बाडो से बड़े बाडे में रिलीज किया जा चुका है. शेष तीन मादा चीतों को भी आज रिलीज किया जा सकता है.

Bharat Jodo Yatra: MP में यात्रा का 6वां दिन, बड़ा गणपति चौराहे से सांवेर तक कूच करेंगे राहुल गांधी
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में आज 6वां दिन है. यात्रा बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हो रही है और सांवेर में रात्रि विश्राम होगा. 10 बजे तक यात्रा बरौली गांव वैष्णव यूनीवर्सिटी के पीछे सांवेर रोड पर पहुंचेगी, जहां पर ब्रेक लिया जायेगा.

MP Weather Today जानिए आज के मौसम के हाल, इन जिलों में लुढ़केगा पारा, यहां बढ़ेगी ठंड
MP Weather Today: नवंबर का महीना खत्म होने के साथ ही अब प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज का मौसम शुष्क बना रहेगा, इसके बाद आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव होने के साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी.

जब गांव के तालाब में आया मगरमच्छ 7 फीट लंबा मगरमच्छ, फिर...
बैतूल के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के सालीमेट गांव के तालाब में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. दरअसल रविवार को एसटीआर की टीम मगरमच्छ का रेस्क्यू करने की पहुंची, लेकिन जाल छोटा होने के कारण टीम वापस लौट गई. फिलहाल टीम आज सोमवार को दोबारा बड़ा जाल लेकर मगरमच्छ का रेस्क्यू करने पहुंचेगी, वही मगरमच्छ की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम तैनात की गई है. जानकारी के अनुसार सालीमेट से करीब 3 किमी. दूर तवा नदी बहती है, संभावना जताई जा रही है कि जिले में हुई अत्यधिक बारिश के दौरान यह मगरमच्छ तवा नदी से सालीमेट के तालाब में पहुंच गया होगा. मगरमच्छ की लंबाई करीब सात फीट बताई जा रही है.

अरे ये क्या हुआ...PM मोदी और जय श्रीराम के नारे से गूंजी राहुल की पदयात्रा, देखें VIDEO
कल भारत जोड़ो यात्रा के बाद इंदौर के चिमन बाग ग्राउंड पर आयोजित भारत जोड़ो नाइट कंसर्टे कार्यक्रम में फैली अव्यवस्थाओं के बीच नाराज युवाओं ने राहुल गांधी के स्टेज के सामने अचानक पीएम मोदी नारे लगाना शुरू कर दिए. दरअसल जब राहुल गांधी मंच पर आए तो भीड़ में से मोदी-मोदी के नारे लगने लगे हालांकि नारों के जवाब में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी राहुल-राहुल के नारे लगाए. फिलहाल कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही आज फिर जब राहुल की पदयात्रा इंदौर के जिंसी चौराहे पर पहुंची तो 2 युवकों के द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाते-लगाते अचानक मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिए. हालांकि पुलिस ने दोनों युवकों को तत्काल फटकारते हुए शांत करा दिया, इसके बाद राहुल का काफिला गुजर गया.

उमा के शराबबंदी अभियान को MP ऊर्जा मंत्री का मिला साथ, बोले- मैं आपके साथ
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मध्यप्रदेश में शराबबंदी अभियान को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का साथ मिला है. दरअसल ऊर्जा मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोगों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प दिला रहे हैं, साथ ही अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत की बात कर रहे हैं.

Bharat Jodo Yatra में राहुल के अलग-अलग रूप, कल बने बुलेट राजा आज थामी साइकिल, देखें VIDEO
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं, जहां कल राहुल बुलेट चलाते नजर आए थे तो वहीं आज उन्होंने साइकिल का हैंडल थामा. फिलहाल आज राहुल की पदयात्रा (Bharat Jodo Yatra) इंदौर गणपति चौराहे से शुरू हुई, जो रात तक सांवेर पहुंचेगी. इसके बाद कल यही से यात्रा फिर से शुरू का जाएगी.

Bhopal Green Corridor वास्तव में "अनमोल" निकला मां-बाप का दुलारा, एकसाथ 5 लोगो को दिया नया जीवन
भोपाल का रहने वाला अनमोल जैन वास्तव में अपने नाम के अनुरूप "अनमोल" ही निकला. अपने परिवार के साथ-साथ वह अन्य कई परिवारों के लिए भी अनमोल हो गया.डॉक्टरों द्वारा एक एक्सीडेंट में ब्रेनडेड घोषित करने के बाद अनमोल 5 लोगों को जीवन दान दे गया. उसका हार्ट अहमदाबाद में धड़केगा, तो लीवर इंदौर के मरीज को लगाया जाएगा. जबकि इस युवा कि दो किडनियां अलग-अलग भोपाल के चिरायु और सिद्धांता अस्पताल के दो अन्य मरीजों को दान की गई हैं. अनमोल के माता-पिता ने भी प्रेरणादायी काम करके अपने बेटे को हमेशा के लिए "अनमोल अमर" कर दिया. अनमोल के इन अंगों को मरीजों तक पहुंचाने के लिए तीन "ग्रीन कॉरिडोर" भी बनाए थे.

Jabalpur आदित्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, लूट का विरोध करने पर 5 नाबालिगों ने की चाकुओं से हत्या, सभी गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस ने 14 नवंबर को भेड़ाघाट के पास हुई आदित्य भारद्वाज की अंधी हत्या की गुत्थी (Jabalpur Aditya murder case) सुलझा ली है. आदित्य की हत्या आरोपियों ने लूट का विरोध करने पर की थी. पुलिस ने आदित्य की हत्या करने वाले 5 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार (5 minors killed arrested) कर लिया है. पुलिस ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. फुटेज में दिखी मोपेड के आधार पर पुलिस आोरपियों तक पहुंची.

Illegal mining शहडोल में नदी के पानी में पोकलेन मशीन से हो रहा खनन, आखिर कौन है इसका जिम्मेदार
मध्यप्रदेश के शहडोल में नियमों को ताख पर रखकर ठेकेदार नदी से रेत का खनन करा रहे हैं. खनन मॉफिया कितने शक्तिशाली है इसकी जीती जागती तस्वीर शहडोल में देखने को मिल जाएगी. यहां ठेकेदार नदी के बीच में पानी रहते हुए पोकलेन मशीन से उत्खनन करवा रहे हैं. यह सब देखकर भी जिम्मेदार मौन हैं. इस तरह का खनन केवल अवैध तो है ही, साथ ही इससे जली जीव-जंतुओं को भी नुकसान पहुंच रहा है. बावजूद इसके डंके की चोट पर धड़ल्ले से नदी से रेत का अवैध उत्खनन जारी है.

आज Kuno National Park के बड़े बाड़े में छोड़े जा सकते हैं 3 बचे हुए नामीबियाई चीते
तेंदुआ के बड़े बाडे से बाहर निकलते ही कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने रविवार को दो मादा चीता आशा और तिबलिश को रिलीज कर दिया है, अब तक 3 नर और 2 मादा चीतों को छोटे बाडो से बड़े बाडे में रिलीज किया जा चुका है. शेष तीन मादा चीतों को भी आज रिलीज किया जा सकता है.

Bharat Jodo Yatra: MP में यात्रा का 6वां दिन, बड़ा गणपति चौराहे से सांवेर तक कूच करेंगे राहुल गांधी
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में आज 6वां दिन है. यात्रा बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हो रही है और सांवेर में रात्रि विश्राम होगा. 10 बजे तक यात्रा बरौली गांव वैष्णव यूनीवर्सिटी के पीछे सांवेर रोड पर पहुंचेगी, जहां पर ब्रेक लिया जायेगा.

MP Weather Today जानिए आज के मौसम के हाल, इन जिलों में लुढ़केगा पारा, यहां बढ़ेगी ठंड
MP Weather Today: नवंबर का महीना खत्म होने के साथ ही अब प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज का मौसम शुष्क बना रहेगा, इसके बाद आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव होने के साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी.

जब गांव के तालाब में आया मगरमच्छ 7 फीट लंबा मगरमच्छ, फिर...
बैतूल के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के सालीमेट गांव के तालाब में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. दरअसल रविवार को एसटीआर की टीम मगरमच्छ का रेस्क्यू करने की पहुंची, लेकिन जाल छोटा होने के कारण टीम वापस लौट गई. फिलहाल टीम आज सोमवार को दोबारा बड़ा जाल लेकर मगरमच्छ का रेस्क्यू करने पहुंचेगी, वही मगरमच्छ की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम तैनात की गई है. जानकारी के अनुसार सालीमेट से करीब 3 किमी. दूर तवा नदी बहती है, संभावना जताई जा रही है कि जिले में हुई अत्यधिक बारिश के दौरान यह मगरमच्छ तवा नदी से सालीमेट के तालाब में पहुंच गया होगा. मगरमच्छ की लंबाई करीब सात फीट बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.