भोपाल: लॉकडाउन के चलते देशभर के मजदूर किसी न किसी राज्य में फंसे हुए हैं. जिनको लाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार एक साथ प्रयास कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के ऐसे ही कई मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. जिसको लेकर स्पेशल ट्रेन चल रही हैं. लेकिन रेलवे ने मजदूरों से किराया भी वसूला था. ईटीवी भारत ने ये खबर प्रमुखता से दिखाई थी. अब ईटीवी भारत की खबर का सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया है.
-
संकट की इस घड़ी में मेरे श्रमिक बहन-भाई जरा भी चिंता न करें। मैं आपके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं। विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेन से आपको वापस लाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं। आपका किराया भी प्रदेश सरकार वहन करेगी। #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संकट की इस घड़ी में मेरे श्रमिक बहन-भाई जरा भी चिंता न करें। मैं आपके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं। विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेन से आपको वापस लाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं। आपका किराया भी प्रदेश सरकार वहन करेगी। #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2020संकट की इस घड़ी में मेरे श्रमिक बहन-भाई जरा भी चिंता न करें। मैं आपके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं। विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेन से आपको वापस लाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं। आपका किराया भी प्रदेश सरकार वहन करेगी। #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2020
दरअसल नासिक से लाए गए मजदूरों से ट्रेन के टिकट के पैसे लेने की खबर दिखाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सामने आए और ट्वीट कर एलान किया है कि ‘संकट की इस घड़ी में मेरे श्रमिक बहन-भाई जरा भी चिंता न करें. मैं आपके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं. विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेन से आपको वापस लाने के लिए हम केन्द्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं .आपका किराया भी प्रदेश सरकार देगी.
दरअसल शनिवार को पहली मजदूरों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन भोपाल पहुंची थी. इसमें प्रदेशभर के 347 मजदूर थे. जिनसे रेलवे ने टिकट के पैसे लिए थे. ये खबर जैसे ही सामने आई थी. ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से खबर को प्रदेश की जनता और सरकार के सामने रखकर अपना कर्तव्य निभाया था. मामले को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने भी बीजेपी पर मजदूरों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. जिसके बाद आज खुद शिवराज ने ट्वीट कर एलान किया कि मजदूरों से कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे.