ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, 1 मई से गर्मी की छुट्टियां, 17 अप्रैल से शुरु होगा नया शिक्षा सत्र - शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को दो आदेश जारी किए गए हैं. आदेशों में 1 मई से गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई. जबकि 17 अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत की बात कही गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 11:05 PM IST

भोपाल। शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को दो आदेश जारी किए गए. इन महत्वपूर्ण आदेशों में 1 मई से गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई. जबकि 17 अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत की बात कही गई है. वहीं दूसरे आदेश में परीक्षा के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों के नहीं पहुंचने पर स्कूल के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है, कि उन्हें मूल्यांकन के लिए रिलीफ करें.

छुट्टियों का ऐलान: 1 मई से 15 जून तक सरकारी स्कूलों के बच्चों की गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. इसके आदेश बुधवार को निकाले गए. इसके साथ ही दशहरे, दीपावली की छुट्टियों के दिन के अवकाश भी घोषित कर दिए गए हैं. वही परीक्षा टलने के कारण 1 अप्रैल की जगह 17 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेश में जिन छुट्टियों का ऐलान किया गया है, वह इस प्रकार है.

Education Department issued order
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
  1. 1 मई से 15 जून तक रहेगी गर्मियों की छुट्टी.
  2. दशहरे पर मिलेगा 3 दिन का अवकाश.
  3. दीपावली के लिए भी 6 दिन की छुट्टी घोषित.
  4. 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक 5 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित.
  5. 1 अप्रैल की बजाय 17 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र.
  6. परीक्षाएं टलने के चलते नए सत्र की अवधि बढ़ाई गई.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

शिक्षा विभाग का आदेश: इसके अलावा एक और आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत परीक्षा के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के नहीं पहुंचने पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. इस आदेश में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्राचार्य और खासकर सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य को निर्देशित किया है. इस आदेश में कहा गया है कि परीक्षा की पुस्तकों का मूल्यांकन होने के लिए कई स्कूलों से शिक्षक अभी भी मूल्यांकन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें स्कूलों द्वारा रिलीफ किया जाए. जिससे मूल्यांकन सही समय पर हो सके. शिक्षा विभाग ने यह आदेश सभी स्कूलों को दिया है. जिसमें खासकर सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य को कहा गया है कि उनके यहां के शिक्षकों को रिलीफ करते हुए बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए भेजने का कष्ट करें.

भोपाल। शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को दो आदेश जारी किए गए. इन महत्वपूर्ण आदेशों में 1 मई से गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई. जबकि 17 अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत की बात कही गई है. वहीं दूसरे आदेश में परीक्षा के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों के नहीं पहुंचने पर स्कूल के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है, कि उन्हें मूल्यांकन के लिए रिलीफ करें.

छुट्टियों का ऐलान: 1 मई से 15 जून तक सरकारी स्कूलों के बच्चों की गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. इसके आदेश बुधवार को निकाले गए. इसके साथ ही दशहरे, दीपावली की छुट्टियों के दिन के अवकाश भी घोषित कर दिए गए हैं. वही परीक्षा टलने के कारण 1 अप्रैल की जगह 17 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेश में जिन छुट्टियों का ऐलान किया गया है, वह इस प्रकार है.

Education Department issued order
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
  1. 1 मई से 15 जून तक रहेगी गर्मियों की छुट्टी.
  2. दशहरे पर मिलेगा 3 दिन का अवकाश.
  3. दीपावली के लिए भी 6 दिन की छुट्टी घोषित.
  4. 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक 5 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित.
  5. 1 अप्रैल की बजाय 17 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र.
  6. परीक्षाएं टलने के चलते नए सत्र की अवधि बढ़ाई गई.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

शिक्षा विभाग का आदेश: इसके अलावा एक और आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत परीक्षा के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के नहीं पहुंचने पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. इस आदेश में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्राचार्य और खासकर सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य को निर्देशित किया है. इस आदेश में कहा गया है कि परीक्षा की पुस्तकों का मूल्यांकन होने के लिए कई स्कूलों से शिक्षक अभी भी मूल्यांकन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें स्कूलों द्वारा रिलीफ किया जाए. जिससे मूल्यांकन सही समय पर हो सके. शिक्षा विभाग ने यह आदेश सभी स्कूलों को दिया है. जिसमें खासकर सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य को कहा गया है कि उनके यहां के शिक्षकों को रिलीफ करते हुए बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए भेजने का कष्ट करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.