ETV Bharat / state

MP दिनभर: बस एक CLICK और दिनभर की सभी बड़ी ख़बरें दे-दनादन - एमपी न्यूज

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति, अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए है खास.शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने केंद्र सरकार व संघ पर साधा निशाना, छह साल बाद गुना में होगी दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात,CAA को लेकर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के बोल, खंडवा के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सुमैया राणा, बुंदेलखंड पैकेज की जांच पर बोले नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी...देखिए एमपी में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी खबरें.

mp dinbhar todays madhya pradesh big news
MP दिनभर
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 11:20 PM IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आरोप है कि, केंद्र सरकार और आरएसएस ने रामजन्मभूमि की मर्यादा को खंडित किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में ऐसे लोगों को जगह मिल गई है, जिन्होंने हिंदुओं की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

पूरी खबर पढ़ें-रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में शामिल किए लोगों पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने जताई आपत्ति

गुना। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 साल बाद 24 फरवरी को गुना में मिलने जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह के ऑफिशियल टूर के दौरान गृह जिले गुना के सर्किट हाउस में उनकी सिंधिया के साथ मुलाकात के लिए 45 मिनट का वक्त रखा गया है. राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि, दोनों नेताओं की इस मुलाकात के क्या सियासी मायने हो सकते हैं.

पूरी खबर पढ़ें- छह साल बाद गुना में होगी दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात

इंदौर। सीएए और एनआरसी को लेकर अभी तक देश में आज भी बयानों को दौर जारी है, वहीं कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने CAA को लेकर कहा है कि, अब ये कानून बन चुका है और कोई भी प्रदेश इसे लागू करने से मना नहीं कर सकता. साथ ही लक्ष्मण सिंह ने IIFA अवॉर्ड को लेकर भी स्थान परिवर्तन की बात करते हुए कहा कि, इसके आयोजन से बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर होगा.

पूरी खबर पढ़ें-CAA बन चुका है कानून, कोई भी प्रदेश इसे लागू करने से नहीं कर सकता मना: लक्ष्मण सिंह

खंडवा। करीब एक महीने से सीएए, एनआरसी को लेकर धरने पर बैठे मुस्लिम नेताओं के समर्थन में शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा खंडवा पहुंची. सुमैया राणा ने मुस्लिम नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिन मुस्लिम नेताओं ने इस बिल का समर्थन संसद में किया है. उन्हें भारत के अल्पसंख्यक माफ नहीं करेंगे और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

पूरी खबर पढ़ें-खंडवा के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सुमैया राणा, कहा- 'CAA का समर्थन करने वाले मुस्लिम नेताओं को नहीं करेंगे माफ'

गुना। गुना में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ सरकार की आबकारी नीति का अध्यन किए बिना ही बेबुनियाद बयान दिया है. जो ये दर्शाता है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने एक अपरिपक्व व अज्ञानी व्यक्ति को अध्यक्ष बना दिया है.

पूरी खबर पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर श्रम मंत्री ने किया पलटवार, बताया अज्ञानी और अपरिपक्व

भोपाल। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही EOW ने बुंदेलखंड पैकेज में हुए घोटाले की जांच तेज कर दी है. जांच एजेंसी वन विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के तत्कालीन अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस जारी करने की तैयारी में है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि, 'दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. बावजूद इसके सरकार केवल बयानबाजी कर रही है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है'.

पूरी खबर पढ़ें-बुंदेलखंड पैकेज की जांच पर बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा- सरकार कर रही है सिर्फ बयानबाजी

भोपाल। मध्यप्रदेश के लोगों की जेब पर फिर से बोझ बढ़ने जा रहा है, क्योंकि मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग को 2020-21 के लिए प्रस्तावित टैरिफ सौंपा है. प्रस्ताव औसत रूप से 5.09 फीसदी कीमत बढ़ाने का है. मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने ये प्रस्ताव दो हजार करोड़ रुपए की भरपाई के लिए दिया है.

पूरी खबर पढ़ें-बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी, लोगों की जेब पर बढे़गा इतना बोझ

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे के अंदर आठ नाबालिगों के लापता होने से हड़कंप मच गया है. हड़कंप मचने की बड़ी वजह गायब हुए बच्चों में से सात नाबालिग लड़कियां और एक लड़का है. सभी नाबालिग शहर के अलग-अलग थानों से गायब हुए हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है.

पूरी खबर पढ़ें-भोपाल में 24 घंटे के अंदर आठ नाबालिगों का अपहरण, मामले की जांच में जुटी पुलिस

देवास। जिले के अमृत नगर के पास दुर्गा नगर में चल रहे सीवरेज लाइन में खुदाई के दौरान तीन मजदूर दब गए. जहां निगम की लापरवाही के कारण तीन मजदूरों में से एक मजदूर विनोद की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर अरविंद को घायल अवस्था मे निकाला गया और एक मजदूर मनीष को जिंदा निकाला गया.

पूरी खबर पढ़ें-सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान 3 मजदूर दबे, एक की मौत, दो को निकाला गया बाहर

धार। जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत चने के खेत में अपने परिजनों के साथ सो रहे 7 साल के मासूम आनंद पर आदमखोर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुआ हमले के बाद आनंद को गले से दबाकर जंगल की ओर ले गया और उसके गले और पैर के एक हिस्से को तेंदुए ने खा लिया. जिसके बाद से ही गांव वाले दहशत में हैं.

पूरी खबर पढ़ें-7 वर्षीय मासूम को घर से उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला शव, क्षेत्र में हड़कंप

विदिशा। जिले के पिपलधार निवासी सत्यवीर यादव विश्व शांति और कल्याण के लिए अपनी पांचवी 1500 किमी लम्बी दंडवत यात्रा पीपलधार से विश्वनाथ काशी तक कर रहे हैं.सत्यवीर आज पठारी पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने भक्ति भाव के साथ भव्य स्वागत किया. पूरी यात्रा में सत्यवीर लगभग 8 लाख दंडवत प्रणाम करेंगे.

पूरी खबर पढ़ें-विश्व शांति के लिए सत्यवीर ने शुरू की यात्रा, दंडवत प्रणाम करते जाएंगे काशी विश्वनाथ

सिवनी। जिले में मौसम की करवट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है. पिछले एक हफ्ते से लगभग मौसम में परिवर्तन आने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. जिसमें ओलावृष्टि और बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया. वही ठंड भी वापस आ गई है.

पूरी खबर पढ़ें-बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, ओले की वजह से फसलों को नुकसान

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का आरोप है कि, केंद्र सरकार और आरएसएस ने रामजन्मभूमि की मर्यादा को खंडित किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में ऐसे लोगों को जगह मिल गई है, जिन्होंने हिंदुओं की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

पूरी खबर पढ़ें-रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में शामिल किए लोगों पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने जताई आपत्ति

गुना। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 साल बाद 24 फरवरी को गुना में मिलने जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह के ऑफिशियल टूर के दौरान गृह जिले गुना के सर्किट हाउस में उनकी सिंधिया के साथ मुलाकात के लिए 45 मिनट का वक्त रखा गया है. राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि, दोनों नेताओं की इस मुलाकात के क्या सियासी मायने हो सकते हैं.

पूरी खबर पढ़ें- छह साल बाद गुना में होगी दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात

इंदौर। सीएए और एनआरसी को लेकर अभी तक देश में आज भी बयानों को दौर जारी है, वहीं कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने CAA को लेकर कहा है कि, अब ये कानून बन चुका है और कोई भी प्रदेश इसे लागू करने से मना नहीं कर सकता. साथ ही लक्ष्मण सिंह ने IIFA अवॉर्ड को लेकर भी स्थान परिवर्तन की बात करते हुए कहा कि, इसके आयोजन से बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर होगा.

पूरी खबर पढ़ें-CAA बन चुका है कानून, कोई भी प्रदेश इसे लागू करने से नहीं कर सकता मना: लक्ष्मण सिंह

खंडवा। करीब एक महीने से सीएए, एनआरसी को लेकर धरने पर बैठे मुस्लिम नेताओं के समर्थन में शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा खंडवा पहुंची. सुमैया राणा ने मुस्लिम नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिन मुस्लिम नेताओं ने इस बिल का समर्थन संसद में किया है. उन्हें भारत के अल्पसंख्यक माफ नहीं करेंगे और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

पूरी खबर पढ़ें-खंडवा के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सुमैया राणा, कहा- 'CAA का समर्थन करने वाले मुस्लिम नेताओं को नहीं करेंगे माफ'

गुना। गुना में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ सरकार की आबकारी नीति का अध्यन किए बिना ही बेबुनियाद बयान दिया है. जो ये दर्शाता है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने एक अपरिपक्व व अज्ञानी व्यक्ति को अध्यक्ष बना दिया है.

पूरी खबर पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर श्रम मंत्री ने किया पलटवार, बताया अज्ञानी और अपरिपक्व

भोपाल। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही EOW ने बुंदेलखंड पैकेज में हुए घोटाले की जांच तेज कर दी है. जांच एजेंसी वन विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के तत्कालीन अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस जारी करने की तैयारी में है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि, 'दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. बावजूद इसके सरकार केवल बयानबाजी कर रही है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है'.

पूरी खबर पढ़ें-बुंदेलखंड पैकेज की जांच पर बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा- सरकार कर रही है सिर्फ बयानबाजी

भोपाल। मध्यप्रदेश के लोगों की जेब पर फिर से बोझ बढ़ने जा रहा है, क्योंकि मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग को 2020-21 के लिए प्रस्तावित टैरिफ सौंपा है. प्रस्ताव औसत रूप से 5.09 फीसदी कीमत बढ़ाने का है. मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने ये प्रस्ताव दो हजार करोड़ रुपए की भरपाई के लिए दिया है.

पूरी खबर पढ़ें-बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी, लोगों की जेब पर बढे़गा इतना बोझ

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे के अंदर आठ नाबालिगों के लापता होने से हड़कंप मच गया है. हड़कंप मचने की बड़ी वजह गायब हुए बच्चों में से सात नाबालिग लड़कियां और एक लड़का है. सभी नाबालिग शहर के अलग-अलग थानों से गायब हुए हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है.

पूरी खबर पढ़ें-भोपाल में 24 घंटे के अंदर आठ नाबालिगों का अपहरण, मामले की जांच में जुटी पुलिस

देवास। जिले के अमृत नगर के पास दुर्गा नगर में चल रहे सीवरेज लाइन में खुदाई के दौरान तीन मजदूर दब गए. जहां निगम की लापरवाही के कारण तीन मजदूरों में से एक मजदूर विनोद की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर अरविंद को घायल अवस्था मे निकाला गया और एक मजदूर मनीष को जिंदा निकाला गया.

पूरी खबर पढ़ें-सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान 3 मजदूर दबे, एक की मौत, दो को निकाला गया बाहर

धार। जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत चने के खेत में अपने परिजनों के साथ सो रहे 7 साल के मासूम आनंद पर आदमखोर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुआ हमले के बाद आनंद को गले से दबाकर जंगल की ओर ले गया और उसके गले और पैर के एक हिस्से को तेंदुए ने खा लिया. जिसके बाद से ही गांव वाले दहशत में हैं.

पूरी खबर पढ़ें-7 वर्षीय मासूम को घर से उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला शव, क्षेत्र में हड़कंप

विदिशा। जिले के पिपलधार निवासी सत्यवीर यादव विश्व शांति और कल्याण के लिए अपनी पांचवी 1500 किमी लम्बी दंडवत यात्रा पीपलधार से विश्वनाथ काशी तक कर रहे हैं.सत्यवीर आज पठारी पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने भक्ति भाव के साथ भव्य स्वागत किया. पूरी यात्रा में सत्यवीर लगभग 8 लाख दंडवत प्रणाम करेंगे.

पूरी खबर पढ़ें-विश्व शांति के लिए सत्यवीर ने शुरू की यात्रा, दंडवत प्रणाम करते जाएंगे काशी विश्वनाथ

सिवनी। जिले में मौसम की करवट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है. पिछले एक हफ्ते से लगभग मौसम में परिवर्तन आने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी. लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. जिसमें ओलावृष्टि और बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया. वही ठंड भी वापस आ गई है.

पूरी खबर पढ़ें-बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, ओले की वजह से फसलों को नुकसान

Last Updated : Feb 23, 2020, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.