भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और चिकित्सा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने हमीदिया अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. बता दें सीएम कमलनाथ से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है.
इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही ठीक हो उन पर बड़ी जबावदारी है. वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी मुख्यमंत्री का शासकीय अस्पताल में इलाज करवाना एक बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठे शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी को आलोचना के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है.
वह सत्ता के नशे से अभी उतर नहीं पाए हैं. मंत्री ने कहा कि सरकार अस्पतालों को अपग्रेड करने की जरूरत है. साथ ही मंत्री ने कहा कि हर मंत्री को सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाहिए. जबकि सरकार अस्पतालों में अच्छे डॉक्टर हैं. केंद्र में जब कांग्रेस सरकार थी, तब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर अच्छा बजट दिया गया था. पर अब की केंद्र सरकार शासकीय अस्पतालों के बजाय निजी अस्पतालों को ज्यादा अनुदान दे रही है.
मंत्री साधौ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की तारीफ की
मंत्री साधौ ने बताया कि सीएम की स्थिति अब सही है. उन्होंने कहा कि सीएम को रात तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं अस्पताल की व्यवस्थओं के बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाहर से आये डॉक्टर्स भी यहां की व्यवस्थाओं की तारीफ कर रहे हैं. बता दें सीएम कमलनाथ अपने हाथ का माइनर ऑपरेशन कराने हमीदिया अस्पताल पहुंचे हैं.