ETV Bharat / state

कई IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव, विवादों में घिरे पीईबी के अध्यक्ष होंगे मलय श्रीवास्तव

मध्य प्रदेश शासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में हेर-फेर किया गया है. कुछ दिनों से विवादों में घिरे रहे प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अब मलय श्रीवास्तव संभालेंगे. इस बारे में सामान्य प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. (Malay Srivastava chairman of PEB)

IAS Transfer in MP
पीईबी के अध्यक्ष होंगे मलय श्रीवास्तव
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 4:21 PM IST

भोपाल। वरिष्ठ IAS अधि‍कारी व अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की जिम्मेदारी दी गई है. मलय श्रीवास्तव अब पीईबी के अध्यक्ष होंगे। वह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का काम पहले की तरह देखते रहेंगे. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं परिवहन एसएन मिश्रा को उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राध‍िकरण के साथ ही अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास बनाया गया है.

विनोद कुमार को अतिरिक्त प्रभार : अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार को संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी अब महानिदेशक प्रशासन अकादमी भी होंगे. उनके कार्यभार संभालने पर प्रमुख सचिव कार्मिक दीप्ति गौड़ मुखर्जी इस दायित्व से मुक्त हो जाएंगी. इसके साथ ही अपर सचिव गृह आशीष कुमार को जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग के अपर सचिव बनाया गया है. आईपीएस अधिकारी मुकेश कुमार जैन को विशेष पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है. वे परिवहन आयुक्त बने रहेंगे.

लगातार विवादों में घिरा पीईबी : मध्य प्रदेश में प्रवेश परीक्षा और भर्ती परीक्षा कराने वाले पीईबी पर कुछ दिनों से धांधली के आरोप लग रहे हैं. शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा का पेपर परीक्षा होने के पहले ही मोबाइल पर आ जाने के कारण कांग्रेस ने जोरदार हमला किया. कांग्रेस ने इसे व्यापमं का नया घोटाला बताते हुए जांच की मांग कर रही है. किसी व्यक्ति ने परीक्षा के पेपर के मोाबइल के स्क्रीन शॉट को वायरल किया. इन स्क्रीन शॉट को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें कांग्रेस नेताओं ने नया व्यापमं घोटाला करार दिया और कहा है कि अभी भी व्यापमं के माध्यम से भर्तियों में भ्रष्टाचार जारी है.

ये भी पढ़े: जांच अधिकारी ने व्यापमं परीक्षा को ठहराया सही, केके मिश्रा बोले- रिटायरमेंट से एक दिन पहले सरकार को बचा रहे साहब !

व्यापमं घोटाले के कई मामले कोर्ट में : गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले में पीएमटी, पीईटी, पीएटी सहित पुलिस आरक्षक, परिवहन आरक्षक, वनरक्षक, शिक्षक और कई भर्ती परीक्षाओं का बड़ा घोटाला सामने आया था. इसमें कई मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों के संचालकों सहित व्यापमं के तत्कालीन अधिकारी व कई दलाल-प्रत्याशियों के खिलाफ अदालती कार्रवाई की गई. इसमें कई आरोपियों को जेल हो चुकी है तो कई मामले अभी विचाराधीन हैं. (Malay Srivastava chairman of PEB)

भोपाल। वरिष्ठ IAS अधि‍कारी व अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की जिम्मेदारी दी गई है. मलय श्रीवास्तव अब पीईबी के अध्यक्ष होंगे। वह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का काम पहले की तरह देखते रहेंगे. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं परिवहन एसएन मिश्रा को उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राध‍िकरण के साथ ही अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास बनाया गया है.

विनोद कुमार को अतिरिक्त प्रभार : अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार को संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी अब महानिदेशक प्रशासन अकादमी भी होंगे. उनके कार्यभार संभालने पर प्रमुख सचिव कार्मिक दीप्ति गौड़ मुखर्जी इस दायित्व से मुक्त हो जाएंगी. इसके साथ ही अपर सचिव गृह आशीष कुमार को जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग के अपर सचिव बनाया गया है. आईपीएस अधिकारी मुकेश कुमार जैन को विशेष पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है. वे परिवहन आयुक्त बने रहेंगे.

लगातार विवादों में घिरा पीईबी : मध्य प्रदेश में प्रवेश परीक्षा और भर्ती परीक्षा कराने वाले पीईबी पर कुछ दिनों से धांधली के आरोप लग रहे हैं. शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा का पेपर परीक्षा होने के पहले ही मोबाइल पर आ जाने के कारण कांग्रेस ने जोरदार हमला किया. कांग्रेस ने इसे व्यापमं का नया घोटाला बताते हुए जांच की मांग कर रही है. किसी व्यक्ति ने परीक्षा के पेपर के मोाबइल के स्क्रीन शॉट को वायरल किया. इन स्क्रीन शॉट को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें कांग्रेस नेताओं ने नया व्यापमं घोटाला करार दिया और कहा है कि अभी भी व्यापमं के माध्यम से भर्तियों में भ्रष्टाचार जारी है.

ये भी पढ़े: जांच अधिकारी ने व्यापमं परीक्षा को ठहराया सही, केके मिश्रा बोले- रिटायरमेंट से एक दिन पहले सरकार को बचा रहे साहब !

व्यापमं घोटाले के कई मामले कोर्ट में : गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले में पीएमटी, पीईटी, पीएटी सहित पुलिस आरक्षक, परिवहन आरक्षक, वनरक्षक, शिक्षक और कई भर्ती परीक्षाओं का बड़ा घोटाला सामने आया था. इसमें कई मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों के संचालकों सहित व्यापमं के तत्कालीन अधिकारी व कई दलाल-प्रत्याशियों के खिलाफ अदालती कार्रवाई की गई. इसमें कई आरोपियों को जेल हो चुकी है तो कई मामले अभी विचाराधीन हैं. (Malay Srivastava chairman of PEB)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.