भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में भोपाल के मंडीदीप, एयरपोर्ट और इन्दौर के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने की बात कही है. कमल नाथ ने यह निर्देश मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की बैठक में दिए. बैठक में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह उपस्थित शामिल थे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित समय-सीमा को कम करते हुए इसे शीघ्र पूरा करें. उन्होंने इसके लिए निर्माण प्रक्रिया की अवधि का पुन: परीक्षण करने के निर्देश भी दिए. सीएम ने कहा कि निर्माण कार्य साथ-साथ हो ताकि मेट्रो प्रोजेक्ट जल्दी पूरा हो सके. ताकि इन्दौर, भोपाल के लोग जल्द मेट्रो का सफर कर सके.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली में मेट्रो परियोजना के अनुभव और अपनाई गई प्रक्रिया को भोपाल-इन्दौर रेल मेट्रो प्रोजेक्ट में शामिल करें. वहां अपनाई गई तकनीक का उपयोग करें. इससे हमारे कार्य में गति आएगी और हम उन बाधाओं का समाधान पहले से निकाल सकेंगे, जो दिल्ली मेट्रो के निर्माण में आई थीं.