ETV Bharat / state

इंतजार हुआ खत्म: PEB ने घोषित की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख, जानिए परीक्षा की नई तारीख

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:55 PM IST

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षा 5 मार्च 2022 से शुरू होगी. परीक्षा पहले की तरह ही ऑनलाइन मोड पर होगी. कोविड के कारण परीक्षा टलने के बाद आवेदक डेढ़ साल से परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान होने का इंतजार कर रहे थे.

PEB ने घोषित की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख
PEB ने घोषित की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने एक बार फिर प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (primary teacher eligibility test) की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 25 अप्रैल 2020 से शरू होना थी लेकिन कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन के बाद परीक्षा को टाल दिया गया था. अब फिर से दो सालों के बाद इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. अब यह परीक्षा 5 मार्च 2022 से शुरू की जाएगी. इस परीक्षा के लिए पीईबी के पास 6 लाख 25 हजार आवेदन आए थे.

डेढ़ साल से आवेदक कर रहे थे इंतजार

मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अप्रैल 2020 से आयोजित होना थी, लेकिन कोविड संक्रमण के चलते इस परीक्षा को टाला गया था. लगभग डेढ़ साल से परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लोग नई तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार PEB ने परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा 5 मार्च 2022 से शुरू होगी. इस दौरान आवेदन करने वाले 6 लाख 25 हजार आवेदकों को अलग-अलग तारीख पर ऑनलाइन परीक्षा देने बुलाया जाएगा.

PEB की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा

2013 में व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था. उस समय लगभग 10 लाख लोगों ने इस परीक्षा में आवेदन किया था. हालांकि उस समय यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई थी. पीईबी के अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा है. इससे पहले उच्च माध्यमिक परीक्षा में लगभग 2.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, माध्यमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा में 3.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे जबकि पटवारी भर्ती परीक्षा में 10 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे.

मान गए रैगांव के 'बागी'! शिवराज के साथ मंच पर दिखे पुष्पराज बागरी, प्रतिमा को जिताने की अपील की

नौकरी के लिए जरूरी है यह टेस्ट पास करना

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत मध्य प्रदेश के निजी स्कूल एवं शासकीय स्कूलों में नियुक्ति के लिए यह पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है. मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के अनुसार यह एक परीक्षा नहीं बल्कि एलिजिबिलिटी टेस्ट है. रिजल्ट आने के बाद प्रदेश के ट्राईबल स्कूल और निजी स्कूल अपने स्तर पर शिक्षकों की भर्ती कर सकेंगे.

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने एक बार फिर प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (primary teacher eligibility test) की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 25 अप्रैल 2020 से शरू होना थी लेकिन कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन के बाद परीक्षा को टाल दिया गया था. अब फिर से दो सालों के बाद इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. अब यह परीक्षा 5 मार्च 2022 से शुरू की जाएगी. इस परीक्षा के लिए पीईबी के पास 6 लाख 25 हजार आवेदन आए थे.

डेढ़ साल से आवेदक कर रहे थे इंतजार

मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अप्रैल 2020 से आयोजित होना थी, लेकिन कोविड संक्रमण के चलते इस परीक्षा को टाला गया था. लगभग डेढ़ साल से परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लोग नई तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार PEB ने परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा 5 मार्च 2022 से शुरू होगी. इस दौरान आवेदन करने वाले 6 लाख 25 हजार आवेदकों को अलग-अलग तारीख पर ऑनलाइन परीक्षा देने बुलाया जाएगा.

PEB की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा

2013 में व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था. उस समय लगभग 10 लाख लोगों ने इस परीक्षा में आवेदन किया था. हालांकि उस समय यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई थी. पीईबी के अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा है. इससे पहले उच्च माध्यमिक परीक्षा में लगभग 2.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, माध्यमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा में 3.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे जबकि पटवारी भर्ती परीक्षा में 10 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे.

मान गए रैगांव के 'बागी'! शिवराज के साथ मंच पर दिखे पुष्पराज बागरी, प्रतिमा को जिताने की अपील की

नौकरी के लिए जरूरी है यह टेस्ट पास करना

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत मध्य प्रदेश के निजी स्कूल एवं शासकीय स्कूलों में नियुक्ति के लिए यह पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है. मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के अनुसार यह एक परीक्षा नहीं बल्कि एलिजिबिलिटी टेस्ट है. रिजल्ट आने के बाद प्रदेश के ट्राईबल स्कूल और निजी स्कूल अपने स्तर पर शिक्षकों की भर्ती कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.