ETV Bharat / state

जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख- गृह मंत्री

मध्यप्रदेश की सरकार ने कोरोना काल में अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स, पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है.

policemen
गृह मंत्री
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 6:58 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. कोरोना काल में अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स, पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वॉरियर्स के लिए सहायता राशि देने वाली योजना को आगे बढ़ाया गया है. गृह मंत्री ने कहा कि केंद्रीय राहत कोष से भी एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति भी दी जाएगी.

पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख- गृह मंत्री

पुलिस जवानों की हौसला अफजाई करे- गृहमंत्री

कोविड-19 महामारी से निपटने में स्वास्थ्य, पुलिस और आकस्मिक सेवाओं के फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान पर खेलकर जनहित में ड्यूटी निभा रहे हैं. इसकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ड्यूटी पर तैनात जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों 50 लाख रुपये देने का एलान किया है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अतः जनता से मेरा अनुरोध है कि वह डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिस जवानों की हौसला अफजाई करे, लोग उनसे अनावश्यक विवाद और दुर्व्यवहार नहीं करें.

  • #Corona महामारी से निपटने में स्वास्थ्य,पुलिस और आकस्मिक सेवाओं के फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान पर खेलकर जनहित में ड्यूटी निभा रहे हैं। अतः जनता से मेरा अनुरोध है कि वह #Doctors, पैरामेडिकल स्टाफ और #Police जवानों की हौसला अफजाई करे।लोग उनसे अनावश्यक विवाद और दुर्व्यवहार नहीं करें। pic.twitter.com/31oI2hACAT

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना से निधन पर इन कर्मचारियों के परिजनों को मिलेंगे 25 लाख रुपए

मंडी बोर्ड और समितियों के कर्मचारियों को मिलेगी राशि

वहीं अब प्रदेश में मंडी बोर्ड और समितियों के कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बुधवार को यह घोषणा की. कृषि मंत्री ने कहा कि उपार्जन कार्य के दौरान कोरोना संक्रमण से निधन होने पर कर्मचारियों के परिजनों को 25 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

Policeman
पुलिसकर्मी

एक अप्रैल से अब तक कोरोना से 31 कर्मियों का निधन हो चुका है. इन सभी कर्मियों के परिजनों को 25 लाख रुपए की सहायता निधि प्रदान की जाएगी. मंडी बोर्ड के प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को एक समान सहायता निधि दी जाएगी. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मंडी बोर्ड और समितियों के सभी कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा.

भोपाल। कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. कोरोना काल में अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स, पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वॉरियर्स के लिए सहायता राशि देने वाली योजना को आगे बढ़ाया गया है. गृह मंत्री ने कहा कि केंद्रीय राहत कोष से भी एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति भी दी जाएगी.

पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख- गृह मंत्री

पुलिस जवानों की हौसला अफजाई करे- गृहमंत्री

कोविड-19 महामारी से निपटने में स्वास्थ्य, पुलिस और आकस्मिक सेवाओं के फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान पर खेलकर जनहित में ड्यूटी निभा रहे हैं. इसकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ड्यूटी पर तैनात जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों 50 लाख रुपये देने का एलान किया है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अतः जनता से मेरा अनुरोध है कि वह डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिस जवानों की हौसला अफजाई करे, लोग उनसे अनावश्यक विवाद और दुर्व्यवहार नहीं करें.

  • #Corona महामारी से निपटने में स्वास्थ्य,पुलिस और आकस्मिक सेवाओं के फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान पर खेलकर जनहित में ड्यूटी निभा रहे हैं। अतः जनता से मेरा अनुरोध है कि वह #Doctors, पैरामेडिकल स्टाफ और #Police जवानों की हौसला अफजाई करे।लोग उनसे अनावश्यक विवाद और दुर्व्यवहार नहीं करें। pic.twitter.com/31oI2hACAT

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना से निधन पर इन कर्मचारियों के परिजनों को मिलेंगे 25 लाख रुपए

मंडी बोर्ड और समितियों के कर्मचारियों को मिलेगी राशि

वहीं अब प्रदेश में मंडी बोर्ड और समितियों के कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बुधवार को यह घोषणा की. कृषि मंत्री ने कहा कि उपार्जन कार्य के दौरान कोरोना संक्रमण से निधन होने पर कर्मचारियों के परिजनों को 25 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

Policeman
पुलिसकर्मी

एक अप्रैल से अब तक कोरोना से 31 कर्मियों का निधन हो चुका है. इन सभी कर्मियों के परिजनों को 25 लाख रुपए की सहायता निधि प्रदान की जाएगी. मंडी बोर्ड के प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को एक समान सहायता निधि दी जाएगी. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मंडी बोर्ड और समितियों के सभी कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.