भोपाल। कमलनाथ सरकार एक बार फिर शराब के आउटलेट खोलने को लेकर विवादों में है. इसके पहले सरकार ने महिलाओं के लिए शराब आउटलेट खोलने की चर्चा थी. जिस पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि महिलाओं के लिए कोई शराब के आउटलेट नहीं खोले जा रहे हैं. यह गलत और भ्रामक जानकारी है, लेकिन प्रदेश के जो संभ्रांत परिवार हैं जो महंगी शराब का सेवन करते हैं उनके लिए इंदौर भोपाल के मॉल में आउटलेट खोले जा रहे हैं.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार स्वच्छता मिशन में केवल 27 करोड़ रूपए दिए हैं. केंद्र सरकार का यह निर्णय गलत है, तो वहीं शिवराज के सवाल को लेकर शर्मा का कहना है 15 साल का पूरा हिसाब दें. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की केंद्र ने प्रदेश की हर योजना के मद से कितना पैसा काटा है.
बता दें कि इसके पहले प्रदेश सरकार शराब दुकानों के साथ 300 नई शराब की दुकानें खोलने जा रही थी, इसको लेकर भी बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया था और अब मॉल्स में इंपॉर्टेंट शराब की बिक्री को लेकर नए आउटलेट सरकार खोलने जा रही है.