भोपाल। राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया है. देर रात अज्ञात बदमाशों ने लांबाखेड़ा में बीजेपी नेता की पजेरो में आग लगाकर उसे जला दिया, तो वहीं ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के ही निपानिया जाट गांव में लगे ATM को काटकर उसमें से लाखों रुपए चोरी कर लिए.
आपको बता दें कि, निपानिया जाट गांव भोपाल-बैरसिया मुख्य मार्ग पर स्थित है. बताया जा रहा है कि, एटीएम में गार्ड नहीं था, हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि, ATM के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए हैं. ईंटखेड़ी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.