भोपाल। कर्नाटक के चुनावी दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर बरसे. शिवराज ने कांग्रेस को तीन C से परिभाषित किया और कहा कि कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की बात करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तीन सी (C) है, करप्शन, क्राइम और कमीशन. एक दिन के चुनावी दौरे पर कर्नाटक पहुंचे सीएम शिवराज ने तीन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं लीं.
-
कांग्रेस की पहचान है
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
3C - करप्शन, क्राइम और कमीशन... pic.twitter.com/Ew1RMj4KdK
">कांग्रेस की पहचान है
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 26, 2023
3C - करप्शन, क्राइम और कमीशन... pic.twitter.com/Ew1RMj4KdKकांग्रेस की पहचान है
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 26, 2023
3C - करप्शन, क्राइम और कमीशन... pic.twitter.com/Ew1RMj4KdK
शिवराज ने गिनाए कांग्रेस के तीन ‘सी’: सीएम शिवराज ने कर्नाटक के चुनावी दौरे में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शिवराज ने कांग्रेस के तीन सी करप्शन, क्राइम और कमीशन गिनाए. साथ में बताया कि भारतीय जनता पार्टी की पहचान रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी है. क्लीननेस स्वच्छता बीजेपी की पहचान है. डेवलपमेंट यानि कि विकास बीजेपी की पहचान है. कर्नाटक पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. सीएम ने चक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा से बेलगावी जिले की, गोकक विधानसभा से बेलगावी जिले की रामदुर्गा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया.
कुछ खबर यहां पढ़ें |
-
बेंगलुरु की मल्लेश्वरम विधानसभा में चुनाव प्रचार के दूसरे दिन समाज के विभिन्न वर्गो से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी @drashwathcn जी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्थानीय नागरिकों का @BJP4Karnataka को मिल रहा समर्थन यह दर्शाता है कि कर्नाटक में भाजपा प्रचण्ड बहुमत से आ रही है। pic.twitter.com/PIGch8nwG5
">बेंगलुरु की मल्लेश्वरम विधानसभा में चुनाव प्रचार के दूसरे दिन समाज के विभिन्न वर्गो से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी @drashwathcn जी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) April 26, 2023
स्थानीय नागरिकों का @BJP4Karnataka को मिल रहा समर्थन यह दर्शाता है कि कर्नाटक में भाजपा प्रचण्ड बहुमत से आ रही है। pic.twitter.com/PIGch8nwG5बेंगलुरु की मल्लेश्वरम विधानसभा में चुनाव प्रचार के दूसरे दिन समाज के विभिन्न वर्गो से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी @drashwathcn जी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) April 26, 2023
स्थानीय नागरिकों का @BJP4Karnataka को मिल रहा समर्थन यह दर्शाता है कि कर्नाटक में भाजपा प्रचण्ड बहुमत से आ रही है। pic.twitter.com/PIGch8nwG5
वीडी शर्मा ने दिलाया कांग्रेस मुक्त बूथ का संकल्प: चुनावी दौरे पर कर्नाटक पहुंचे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बेंगलोर में कांग्रेस मुक्त बूथ का संकल्प दिलाया. वीडी शर्मा ने मल्लेश्वर विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और विधानसभा के हर बूथ को कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने का संकल्प दिलाया. वीडी शर्मा ने कहा कि यहां के हमारे इस वार्ड के जो कार्यकर्ता हैं. उनका उत्साह और उमंग देखकर मुझे लगता है कि इस विधानसभा के अंदर प्रत्येक बूथ को कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने का संकल्प सब लोगों ने लिया है और इस विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी डॉ अश्वथनारायण को ऐतिहासिक बहुमत के साथ विजय मिलेगी. उन्होंने कहा कि पूरे कर्नाटक में पीएम मोदी का जादू है. मोदी के प्रति लोगों का विश्वास है, इसलिए जनता पीएम के काम और जो भाजपा का वातावरण मोदी के नेतृत्व में बना है. वीडी शर्मा ने कहा कि मोदी के लिए जनता तत्पर और तैयार होकर कर्नाटक में प्रचंड बहुमत बीजेपी को देगी.