भोपाल| आज सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में होने जा रही कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है.नई शराब नीति लागू करने, होशंगाबाद जिले के बाबई को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने, समय सीमा में आवेदनों के निराकरण के विधेयक सहित 17 प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी.
समूह बनाकर होगी शराब की दुकानों की नीलामी
प्रदेश में 4 वर्षों बाद अप्रैल 2020 से शराब दुकानों की नीलामी शुरू होगी. इसके लिए 6 से 8 दुकानों का समूह बनाकर दुकानें नीलाम की जाएगी. इसके साथ ही सरकार 5 किलोमीटर के दायरे उप दुकान भी खोलने की इजाजत देगी. इसके लिए ठेकेदार को अलग से शुल्क देना होगा. वहीं नई शराब नीति से राज्य सरकार को करीब साढ़े 13 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है.
बाबई को बनाया जाएगा औद्योगिक क्षेत्र
कमलनाथ सरकार बाबई क्षेत्र को खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक और फार्मा उद्योग के बड़े केंद्र के रूप में विकसित करना चाहती है. इसके लिए रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के साथ चर्चा भी हो चुकी है. बाबई फार्म का कुल क्षेत्र 3 हजार एकड़ से ज्यादा का है, यहां कोकोकोला, सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली हिंदुस्तान ब्रेवरीज को 110 एकड़ जमीन दी जा चुकी है.
उद्योग खोलने के लिए अनुमति सात दिन के अंदर
सरकार औद्योगिक इकाइयों को जमीन आवंटन, पानी-बिजली, फैक्ट्री लाइसेंस सहित लगभग 36 से ज्यादा अनुमति को लेकर" म.प्र. समयबद्ध स्वीकृति अधिनियम 2020 " ला रही है. जिसमें उद्योगों से जुड़ी तमाम अनुमति 7 दिन में देने का प्रावधान होगा. जिसको लेकर कानून का मसौदा आज होने वाली कैबिनेट में भी रखा जाएगा.
पीपीपी मॉडल पर बनेगा शहडोल हवाई पट्टी
इसके अलावा सरकार मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ गैर सरकारी अधिकारी के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव भी कैबिनेट में लाया जाएगा. वहीं सिंगरौली में पीपीपी मोड पर हवाई पट्टी का निर्माण करने का प्रस्ताव भी आज कैबिनेट में सहमति के लिए लाया जाएगा.