भोपाल। पीएम मोदी के शहडोल में आने पर कमलनाथ ने पीएम मोदी से सवाल किया है और कहा है कि पीएम, शिवराज से पूछें कि आदिवासी अत्याचार में एमपी नंबर एक क्यों है, उनकी इतनी हालत खराब क्यों है, सीएम खुद तो झूठ बोलते हैं अब केंद्रीय नेतृत्व से झूठ बुलवाने का काम सीएम कर रहे हैं. आदिवासी पर बीजेपी कितना भी फोकस कर ले, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा, जितने अपराध सामने आते हैं वह महज बीस फीसदी हैं, असली सच तो सामने आ ही नहीं पाता है. कमलनाथ बोले, बीजेपी के पास एक एजेंडा बचा है कि कमलनाथ के खिलाफ दुष्प्रचार करो.
CM ने बुलवाया झूठ: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर डबल अटैक करते हुए कहा कि अभी तक तो वह झूठ बोलने में माहिर थे, लेकिन अब वह झूठ बुलवाने में भी माहिर हो चुके हैं. कमलनाथ ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से झूठ बुलवाया, कि मैंने भावंतर योजना बंद कर दी, मैंने भ्रष्टाचार किया, मैंने कब योजना बंद की वह योजना तो पहले से ही बंद पड़ी है. इसी के साथ अमित शाह से भी झूठ बुलवाया और आज तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल दौरे पर आ रहे हैं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगता है प्रधानमंत्री से भी झूठ बुलवा देंगे.
चुनावी कैंपेन लांच: कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी का कैंपेन पोस्टर लांच किया. भोपाल सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लगाए गए कैंपेन के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ और कांग्रेस की पांच घोषणाओं का उल्लेख है. कैंपेन के जरिए खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने का कांग्रेस संकल्प ले रही. कमलनाथ ने पोस्टर बैनर जारी करते हुए कहा कि अगर हमारी 15 महीने की सरकार में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार अगर हुआ था तो शिवराज जी ने जांच क्यों नहीं कराई, शिकायत दर्ज क्यों नहीं कराई, यह सिर्फ झूठ बोलने में माहिर हैं और जनता को गुमराह करते हैं लेकिन अब जनता समझ चुकी है. मध्य प्रदेश में जनता कांग्रेस की सरकार ला रही है.
AAP कर रही तमासा: आम आदमी पार्टी के मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ने लेकर कमलनाथ ने कहा है कि शहरी तमाशा पार्टी है. गांव देहात में इसे कोई नहीं जानता है और इस पार्टी से हमें किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. फूल सिंह बरैया के प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनौती देने वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि जोश में आकर उन्होंने ऐसा कह दिया होगा, बाकी ऐसे बयानों का मैं समर्थन नहीं करता हूं. कमलनाथ ने आगे कहा कि दतिया में क्या हाल हैं आप खुद जा करके देखिए. UCC लागू करने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि इस पर फिलहाल बोलना जल्दबाजी होगा, पहले यह आ तो जाए, फिर बोलना कुछ उचित होगा.