भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस संगठन को स्थानीय स्तर पर होने वाले चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने के निर्देश दिए हैं. कमलनाथ ने प्रदेश भर के ब्लॉक और जिला इकाइयों को तैयार रहने के लिए कहा है. स्थानीय स्तर के चुनावों में नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव और सहकारिता के चुनाव प्रमुख हैं.
मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन को निर्देश दिये हैं कि विशेष तौर पर वार्डों के परिसीमन और आरक्षण का ध्यान रखा जाए. स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता जन भावनाओं को ध्यान रखते हुए शासन- प्रशासन के सामने परिसीमन को लेकर अपना पक्ष रखें. गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग जहां पंचायतों और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस लोकसभा चुनावों से सबक लेकर अब कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि संगठन स्तर पर अभी से तैयारियां करने के निर्देश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा संगठन को दिए गए थे क्योंकि ऐसा देखने में आता है कि जब शासन द्वारा चुनाव की घोषणा होती है और तभी तैयारी शुरू होती है. तब हमारे पास इतना समय नहीं होता है. इसलिए संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पहले से ही सचेत रहने और तैयार रहने के लिए कहा गया है.
आम जन भावनाओं और वहां की परिस्थितियों को देखते हुए वहां के सामान्य नागरिक और कार्यकर्ता क्या चाहते हैं. उनसे बातचीत के आधार पर परिसीमन में कांग्रेस पार्टी की तरफ से सुझाव रखे जाएं. जिससे कोई परेशानी नहीं हो और समय रहते काम पूरा हो जाए.