भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra in MP) को लेकर एक दिन पहले पहले ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अरुण यादव और विधायक जयवर्धन सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर आरोप लगाया था कि बीजेपी षड्यंत्र रच रही है. भिंड में डॉ. गोविंद सिंह की यात्रा के दौरान जो आरोपी अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया, वह बीजेपी के लिए कार्य करता था.
यात्रा पर हमले जैसे आरोपों को नकारा : कमलनाथ ने कहा भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी घबराई हुई है. गुरुवार को कमलनाथ भोपाल की मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा निकाली जा रही संविधान बचाओ यात्रा के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे थे. संविधान बचाओ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ से जब पूछा गया कि भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी द्वारा हमले कराए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यात्रा पर कोई हमले नहीं हो रहे. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी की कोशिश है कि यात्रा को डिस्टर्ब किया जाए.
संविधान बचाओ यात्रा भोपाल से रवाना : कमलनाथ ने विधायक आरिफ मसूद द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो, संविधान बचाओ यात्रा को भोपाल से हरी झंडी दिखाई. इस पदयात्रा में विधायक आरिफ मसूद सहित 130 पदयात्री रायसेन के मंडीदीप, हरदा होते हुए 20 नवंबर को बुरहानपुर पहुंचेंगे. वहां यह यात्रा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होगी. पदयात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता हर रोज 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.