ETV Bharat / state

जीतू पटवारी और शशांक भार्गव पर सिंधिया का निशाना, कहा- इनका बयान अभद्र और निंदनीय - जीतू पटवारी विवादित बयान

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बाद शशांक भार्गव के बयान से प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. ऐसे में अब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस विधायकों की बयानबाजी को लेकर एक ट्वीट के जरिए अमर्यादित करार देते हुए निंदा की है.

jyotiraditya-scindia-
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 11:24 AM IST

भोपाल। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और शशांक भार्गव ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर बीजेपी नेता कांग्रेस पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस विधायकों की बयानबाजी को अमर्यादित करार देते हुए निंदा की है. सिंधिया ने ट्वीट किया कर कहा कि हमारी इस संस्कृति के विपरीत कांग्रेस के नेता जिस तरह से लगातार नारी शक्ति के खिलाफ अभद्र ट्वीट और बयान दे रहे हैं, वह अत्यंत निंदनीय है.

  • "यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता", अर्थात- जहां नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है।

    हमारी इस संस्कृति के विपरीत कांग्रेस के नेता जिस तरह से लगातार हमारी नारी शक्ति के खिलाफ अभद्र ट्वीट और बयान दे रहे हैं, वह अत्यंत निंदनीय है।

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, शशांक भार्गव ने कहा था कि मोदी सरकार में एक महिला बड़ी मंत्री हैं और मोदी जी की करीबी भी हैं. यूपीए सरकार में जब पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होती थी तो वो चूड़ियां भेंट करती थीं. इसके साथ ही उन्होंने काफी अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया था. अमर्यादित टिप्पणी के बाद इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि बीजेपी कार्यकर्ता विधायक की फैक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए. फैक्ट्री में बने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई है. यहां खड़े दो वाहनों के कांच फोड़ दिए गए.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक की महिलाओं से अपील, 'हाथ में चप्पल उठाकर कांग्रेस नेताओं को सिखाओ सबक'

वहीं कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ गुरूवार शाम को महिला केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने FIR दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- BJP महिला मोर्चा ने किया पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का विरोध, पार्टी से बाहर करने की मांग

बता दें, जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए लिखा था कि एक पुत्र के चक्कर में पांच पुत्रियां पैदा हो गई. जिसमें उन्होंने नोटबंदी, GST, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी को पुत्रियां बताया था. साथ ही विकास को पुत्र बताया था. इस पर लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की, जिसके बाद आखिरकार उन्हें सफाई देनी पड़ी. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जहां तक बात बेटियों की है तो वो देवीतुल्य हैं. विकास की अपेक्षा के साथ मैंने एक ट्वीट किया है, जिसे बीजेपी अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिये उपयोग कर रही है. मैं अब भी कह रहा हूं कि 'विकास' का पूरे देश को इंतजार है.

भोपाल। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और शशांक भार्गव ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर बीजेपी नेता कांग्रेस पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस विधायकों की बयानबाजी को अमर्यादित करार देते हुए निंदा की है. सिंधिया ने ट्वीट किया कर कहा कि हमारी इस संस्कृति के विपरीत कांग्रेस के नेता जिस तरह से लगातार नारी शक्ति के खिलाफ अभद्र ट्वीट और बयान दे रहे हैं, वह अत्यंत निंदनीय है.

  • "यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता", अर्थात- जहां नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है।

    हमारी इस संस्कृति के विपरीत कांग्रेस के नेता जिस तरह से लगातार हमारी नारी शक्ति के खिलाफ अभद्र ट्वीट और बयान दे रहे हैं, वह अत्यंत निंदनीय है।

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, शशांक भार्गव ने कहा था कि मोदी सरकार में एक महिला बड़ी मंत्री हैं और मोदी जी की करीबी भी हैं. यूपीए सरकार में जब पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होती थी तो वो चूड़ियां भेंट करती थीं. इसके साथ ही उन्होंने काफी अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया था. अमर्यादित टिप्पणी के बाद इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि बीजेपी कार्यकर्ता विधायक की फैक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए. फैक्ट्री में बने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई है. यहां खड़े दो वाहनों के कांच फोड़ दिए गए.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक की महिलाओं से अपील, 'हाथ में चप्पल उठाकर कांग्रेस नेताओं को सिखाओ सबक'

वहीं कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ गुरूवार शाम को महिला केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने FIR दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- BJP महिला मोर्चा ने किया पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का विरोध, पार्टी से बाहर करने की मांग

बता दें, जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए लिखा था कि एक पुत्र के चक्कर में पांच पुत्रियां पैदा हो गई. जिसमें उन्होंने नोटबंदी, GST, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी को पुत्रियां बताया था. साथ ही विकास को पुत्र बताया था. इस पर लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की, जिसके बाद आखिरकार उन्हें सफाई देनी पड़ी. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जहां तक बात बेटियों की है तो वो देवीतुल्य हैं. विकास की अपेक्षा के साथ मैंने एक ट्वीट किया है, जिसे बीजेपी अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिये उपयोग कर रही है. मैं अब भी कह रहा हूं कि 'विकास' का पूरे देश को इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.