भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में चलाई गई संबल योजना में भारी घोटाले का आरोप लग रहा हैं. इस मामले में कमलनाथ सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि भाजपा के लोग 15 साल लगातार सरकार में रहे, संबल योजना बनाई और अपने विधायकों, नेताओं, कार्यकर्ताओं से सरकारी पैसों का दोहन गलत तरीके से करवाया. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही योजना का नाम बदलकर नया सवेरा योजना कर दिया गया.
साथ ही जीतू पटवारी ने तत्कालीन बीजेपी आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना के तहत बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं नेताओं और पदाधिकारियों पर जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लुटाया है. कमलनाथ सरकार दुर्भावना वाली सरकार और नफरत वाली सरकार नहीं हैं, लेकिन ये ध्यान रखना सरकार का दायित्व है कि, जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग जिसने भी किया है उसका पर्दाफाश करे.