भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, एक तो कोरोना वायरस के चलते हर दिन बढ़ रही मरीजों की संख्या और ऊपर से विपक्ष का वार सरकार की नाक में दम कर रखा है, कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकारी प्रबंधन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
-
शिवराज के झूठ जारी है-
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दावा-
सरकार गिराने में हमारा हाथ नहीं
- झूठ निकला
दावा-
आईफा के लिये 700 करोड़
- झूठ
दावा-
किसानों की मिट्टी भी 2100 में ख़रीदूँगा
- झूठ
दावा-
कल करोना से एक भी मौत नहीं
- झूठ
वहीं 21000 पुराने झूठ भी हैं,
—अब मप्र के सीएम से झूठ का दाग हटना चाहिए..!
">शिवराज के झूठ जारी है-
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 19, 2020
दावा-
सरकार गिराने में हमारा हाथ नहीं
- झूठ निकला
दावा-
आईफा के लिये 700 करोड़
- झूठ
दावा-
किसानों की मिट्टी भी 2100 में ख़रीदूँगा
- झूठ
दावा-
कल करोना से एक भी मौत नहीं
- झूठ
वहीं 21000 पुराने झूठ भी हैं,
—अब मप्र के सीएम से झूठ का दाग हटना चाहिए..!शिवराज के झूठ जारी है-
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 19, 2020
दावा-
सरकार गिराने में हमारा हाथ नहीं
- झूठ निकला
दावा-
आईफा के लिये 700 करोड़
- झूठ
दावा-
किसानों की मिट्टी भी 2100 में ख़रीदूँगा
- झूठ
दावा-
कल करोना से एक भी मौत नहीं
- झूठ
वहीं 21000 पुराने झूठ भी हैं,
—अब मप्र के सीएम से झूठ का दाग हटना चाहिए..!
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि शिवराज सरकार का कमलनाथ सरकार गिराने में हमारा हाथ नहीं है, ये दावा झूठ है.
आईफा के लिए 700 करोड़ रुपए का दावा झूठ निकला. किसानों की मिट्टी 2100 में खरीदूंगा, शिवराज सिंह का ये दावा भी झूठ निकला.
बीते दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई, यहां तक कि ये दावा भी झूठ निकला. 21000 पुराने झूठ भी हैं, अब मप्र के सीएम से झूठ का दाग हटना चाहिए.