भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने इंदौर के लिए एक विशेष टीम भेजी है. जिसको लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.
-
हम लगातार कह रहे है कि शिवराज कोरोना महामारी संभालने में असफल साबित हो चुके है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिन प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है, इंदौर के हालात भयावह हो चुके है..।
केंद्र सरकार ने केंद्रीय दल भेजने की हमारी मांग को माना और इंदौर में विशेष दल भेजा, इस हेतु प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद..।
">हम लगातार कह रहे है कि शिवराज कोरोना महामारी संभालने में असफल साबित हो चुके है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 20, 2020
दिन प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है, इंदौर के हालात भयावह हो चुके है..।
केंद्र सरकार ने केंद्रीय दल भेजने की हमारी मांग को माना और इंदौर में विशेष दल भेजा, इस हेतु प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद..।हम लगातार कह रहे है कि शिवराज कोरोना महामारी संभालने में असफल साबित हो चुके है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 20, 2020
दिन प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है, इंदौर के हालात भयावह हो चुके है..।
केंद्र सरकार ने केंद्रीय दल भेजने की हमारी मांग को माना और इंदौर में विशेष दल भेजा, इस हेतु प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद..।
जीतू पटवारी ने लिखा- हम लगातार कह रहे हैं कि शिवराज कोरोना महामारी संभालने में असफल साबित हो चुके हैं, दिन प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है. इंदौर के हालात भयावह हो चुके हैं. केंद्र सरकार ने केंद्रीय दल भेजने की हमारी मांग को माना और इंदौर में विशेष दल भेजा, इसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद.
-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना से प्रदेश को संभालने के लिए सक्षम प्रतीत नहीं हो रहे है, उनकी क्षमता अब संदिग्ध है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- ऐसे में केंद्र सरकार को अब मध्यप्रदेश के लिए कुछ विशेष रणनीति बनानी चाहिए..। pic.twitter.com/2WE3yOATJ8
">मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना से प्रदेश को संभालने के लिए सक्षम प्रतीत नहीं हो रहे है, उनकी क्षमता अब संदिग्ध है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 16, 2020
- ऐसे में केंद्र सरकार को अब मध्यप्रदेश के लिए कुछ विशेष रणनीति बनानी चाहिए..। pic.twitter.com/2WE3yOATJ8मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना से प्रदेश को संभालने के लिए सक्षम प्रतीत नहीं हो रहे है, उनकी क्षमता अब संदिग्ध है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 16, 2020
- ऐसे में केंद्र सरकार को अब मध्यप्रदेश के लिए कुछ विशेष रणनीति बनानी चाहिए..। pic.twitter.com/2WE3yOATJ8
इंदौर में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर चिंता जाहिर कि थी. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से इंदौर को हेड क्वार्टर बनाए जाने की मांग की थी. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि इंदौर की स्थिति को केंद्र सरकार हैंडल करे.
-
कोरोना से जान बचाने वाले सारे उपकरण व दवाइयों पर GST लेना एक अपराध से कम नहीं है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- मोदी सरकार से आग्रह है कि वो कमाई के दूसरे रास्ते देखें और कोरोना संबंधित सभी वस्तुओं को GST फ्री करें..।#GSTFreeCorona
">कोरोना से जान बचाने वाले सारे उपकरण व दवाइयों पर GST लेना एक अपराध से कम नहीं है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 20, 2020
- मोदी सरकार से आग्रह है कि वो कमाई के दूसरे रास्ते देखें और कोरोना संबंधित सभी वस्तुओं को GST फ्री करें..।#GSTFreeCoronaकोरोना से जान बचाने वाले सारे उपकरण व दवाइयों पर GST लेना एक अपराध से कम नहीं है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 20, 2020
- मोदी सरकार से आग्रह है कि वो कमाई के दूसरे रास्ते देखें और कोरोना संबंधित सभी वस्तुओं को GST फ्री करें..।#GSTFreeCorona
इस परिस्थिति से निपटने में प्रदेश का मुख्यमंत्री सक्षम नहीं है, देश की सरकार इस पर ध्यान दे, इंदौर ने आज एक बार फिर कोरोना मरीजों के 7 नए मामले सामने आए हैं. इंदौर में संक्रमितों की कुल संख्या 897 हो गई है, जबकि 52 मरीजों की मौत हो गई है.