भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं. पटवारी सोशल मीडिया के जरिए लगातार मध्यप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
-
साम्प्रदायिकता की बात करने वाले मुख्यमंत्री आप ही हो जिन्होंने व्यापमं में हत्याएं करवाई,
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप ही हो जिन्होंने किसानों की हत्या करवाई,
आप ही हो जिनकी नाकामी से प्रदेश बलात्कार में नंबर 1 हो गया,
और अब कोरोना से प्रदेश में 86 मौतों के रिकॉर्ड का श्रेय भी आप ही को जाता है..।
">साम्प्रदायिकता की बात करने वाले मुख्यमंत्री आप ही हो जिन्होंने व्यापमं में हत्याएं करवाई,
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 24, 2020
आप ही हो जिन्होंने किसानों की हत्या करवाई,
आप ही हो जिनकी नाकामी से प्रदेश बलात्कार में नंबर 1 हो गया,
और अब कोरोना से प्रदेश में 86 मौतों के रिकॉर्ड का श्रेय भी आप ही को जाता है..।साम्प्रदायिकता की बात करने वाले मुख्यमंत्री आप ही हो जिन्होंने व्यापमं में हत्याएं करवाई,
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 24, 2020
आप ही हो जिन्होंने किसानों की हत्या करवाई,
आप ही हो जिनकी नाकामी से प्रदेश बलात्कार में नंबर 1 हो गया,
और अब कोरोना से प्रदेश में 86 मौतों के रिकॉर्ड का श्रेय भी आप ही को जाता है..।
जीतू पटवारी ने आज फिर ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने ने लिखा है- 'साम्प्रदायिकता की बात करने वाले मुख्यमंत्री आप ही हो, जिन्होंने व्यापमं में हत्याएं करवाई. आप ही हो जिन्होंने किसानों की हत्या करवाई. आप ही हो जिनकी नाकामी से प्रदेश बलात्कार में नंबर वन हो गया. अब कोरोना से प्रदेश में 86 मौतों के रिकॉर्ड का श्रेय भी सीएम को ही जाता है'.