भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने जा रहा है. कमलनाथ सरकार में शिक्षा मंत्री रहे प्रभु राम चौधरी अब भारतीय जनता पार्टी में हैं और एक बार फिर संभावना है कि वह मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रभु राम चौधरी ने कहा कि पिछले 15 महीने में जो जनता से वादे किए थे, वह पूरा नहीं कर पाए हैं, लेकिन अब उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में वह अधूरे कामों को पूरा करेंगे तो वहीं मंत्री बनने के सवाल पर प्रभुराम चौधरी का कहना है कि मंत्री बनने के बाद काम और बेहतर तरीके से किया जा सकता है.
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही आने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारी भारतीय जनता पार्टी कर रही है और कमलनाथ सरकार में शिक्षा मंत्री रहे प्रभु राम चौधरी भी इस चुनावी मैदान में जनता के बीच जाएंगे. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर प्रभु राम चौधरी का कहना है कि वो बीजेपी के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे. जो अधूरे काम जनता के बीच छूटे हैं, उन्हें पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
हांलाकि मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर प्रभु राम चौधरी का कहना है कि यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा, लेकिन यह बात जरूर है कि मंत्री बनने के बाद कामों को और अच्छे से किया जा सकता है, क्योंकि आप का दायरा बढ़ जाता है. प्रभु राम चौधरी रायसेन जिले की सांची सीट से कांग्रेस की सीट पर चुनाव जीते थे और फिर बीजेपी में शामिल हुए हैं. सिंधिया के खास समर्थक माने जाने वाले प्रभु राम चौधरी का भी मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में शिवराज सिंह ने पूरी ताकत लगा दी. यही वजह है कि कोरोना पर कंट्रोल नजर आ रहा है.
मध्यप्रदेश में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल विस्तार जल्द की कवायद में जुटे हैं और दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम बनने के तीन माह बाद दिल्ली पहुंचे शिवराज सिंह ने रविवार रात को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके घर पर मुलाकात की. सोमवार सुबह एक बार फिर शिवराज गृहमंत्री शाह से मिलने पहुंचे. इसके बाद वे ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के लिए उनके घर भी गए. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.