भोपाल। शहर में 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें देश-विदेश से विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने अपने-अपने शोधों और नई इलाज की विधियों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में टाइप-2 डायबिटीज और मेटाबॉलिक डिसऑर्डर पर मेडिकल मैनेजमेंट और सर्जिकल मैनेजमेंट की नई विधियों के बारे में बात की गई. साथ ही इसमें हुए नए शोधों के बारे में भोपाल के डॉक्टर्स को जानकारी दी गई.
इस सम्मेलन में मोटापे और मेटाबोलिज्म सिंड्रोम के उपचार से जुड़े प्रोफेशनल्स को इलाज से जुड़ी जटिलताओं के साथ-साथ प्रभावी और अत्याधुनिक रणनीतियों के बारे में बताया गया, ताकि मरीजों को अच्छे से अच्छा इलाज मिल सकें.
इस सम्मेलन में मोटापा,डायटरी कोलेस्ट्रॉल, बेरिएट्रिक और मेटाबोलिक सर्जरी, गर्भावस्था में थाइराइड,मोटापा का प्रबन्धन, टाइप-2 के समाधान में जीवन शैली, सर्जरी जैसे विषयों के इलाज के बारे में चर्चा की गई.