भोपाल। राजधानी भोपाल में उद्भव सांस्कृतिक और क्रीड़ा संस्थान की ओर से हर साल आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का आयोजन इस बार भी 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का ये 16वां साल है, जिसमें न केवल देश, बल्कि विदेश से भी कई टीमें भाग लेती हैं.
उद्भव संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पांडे ने बताया कि इस बार ग्वालियर में होने वाले महोत्सव में इस साल स्पेन, इटली, इजरायल, ईरान, रूस, श्रीलंका की टीमें शामिल होंगी. साथ ही देश के असम, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के करीब एक हजार से ज्यादा कलाकार अंतरराष्ट्रीय डांस ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
अंतरराष्ट्रीय आयोजन का उद्देश्य है कि इसके जरिये नर्तकों को एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है, इसमें जीतने वाली टीम को विदेश में जाकर परफॉर्म करने का अवसर भी मिलता है.