भोपाल। प्रदेश की अंतरराज्यीय बस परिवहन फिलहाल 15 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. राज्य के सभी जिलों में संक्रमण कम हो गया है, लेकिन अनियंत्रित भीड़ से फिर संक्रमण बढ़ सकता है. इसी को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है. अब 15 जून तक प्रदेश की सीमा से लगे चार राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच अंतरराज्यीय बस परिवहन नहीं हो सकेगा.
7 दिन के लिए बढ़ाई स्थगन अवधि
राज्य के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि स्थगन की अवधि 7 जून से बढ़ा कर 15 जून कर दी गई है. परिवहन मंत्री के निर्देश पर इस संबंध में चारों राज्यों के लिए आदेश जारी किए गए हैं. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए लोकहित के लिए अंतरराज्यीय बस परिवहन बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ओर जाने और वहां से आने वाली बसें स्थगित हैं.
Corona in Control: प्रदेश के इन आठ जिलों में नहीं मिला एक भी केस
दरअसल परिवहन विभाग चाहता है कि यात्री बसों में अनलॉक की वजह से होने वाली भीड़ से अभी प्रदेश की जनता को बचाया जाए ताकि कोरोना का खतरा न बढ़े. इसीलिए बसों के संचालन की तिथि बढ़ाई गई. सचिव राज्य परिवहन प्राधिकार एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मप्र अरविंद सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी किए.