भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण- 2019 में मध्यप्रदेश के तीन शहरों को अलग- अलग कैटेगरी में तीन शहरों ने पहला स्थान हासिल किया है, कांग्रेस ने प्रदेश की इस कामयाबी के लिए अधिकारियों का तबादला किए जाने को बड़ी वजह बताया है.
स्वच्छाता सर्वेक्षण में इंदौर को शहरों के कैटेगरी में पहला स्थान मिला. प्रदेश की राजधानी भोपाल को देशभर में सबसे स्वच्छ राजधानी का अवॉड मिला है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज़ ने स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों को कमलनाथ सरकार के बेहतर प्रशासन का नतीजा बताया है.
वहीं पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाकाल की नगरी उज्जैन को देशभर में पहला स्थान हासिल हुआ है. वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम कमलनाथ ने नगरीय निकायों से संबंधित सभी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी.
कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज़ का कहना है कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे तीन शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में नंबर वन पर आए हैं. इसके साथ ही उन्होनें कांग्रेस की सरकार आने पर हुए तबादलों को लेकर बीजेपी जमकर सियासत की. लेकिन उसी तबादले का नतीजा 2 महीने में सामने आ गया है, हमारे तीन शहरों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में नाम रोशन किया है. क्योंकि इन्हीं तबादलों से प्रशासन में कसावट आई और बेहतर काम करने वालों को मौका दिया गया और काम चोरों को हटाया गया.जिसको लेकर भाजपा को बहुत तकलीफ थी.