भोपाल। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के इनोवेटर्स ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विकसित किया हैं. कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच यह ऑक्सीजन की कमी के संकट को दूर करने में मददगार साबित होगा.
ऑक्सीजन कंसंटेटर की खासियत
यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले जाने और उपयोग करने में आसान हैं. इसमें कंप्रेसर है, जो आसपास के वातावरण से हवा लेता हैं. यह उपकरण तीन लीटर प्रति मिनट की प्रवाह दर पर 93 से 95 प्रतिशत ऑक्सीजन देने में सक्षम हैं. इसकी कीमत 20000 रुपए से भी कम हैं.
आईआईएसईआर के निदेशक प्रोफेसर शिवा उमापति के मुताबिक, यह उपकरण ओपन सोर्स तकनीक और सामग्रियों का उपयोग करके बनाया गया हैं, जिससे इसकी कीमत कम रखी गई है.
कोविड सेंटर को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य सामान उपलब्ध करा रहा एनजीओ
कंपनियों के साथ करेंगे एग्रीमेंट
आईआईएसईआर के सीईओ डॉक्टर अमजद हुसैन का कहना है कि आईआईएसईआर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की तकनीक एक नॉन एक्सक्लूसिव एग्रीमेंट के तहत मैन्युफैक्चर्स कंपनियों और स्टार्टअप्स को ट्रांसफर करेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आ सकेंगे.