भोपाल। शारदीय नवरात्र समाप्त होने के बाद बुधवार रात को राजधानी में धूमधाम से चल समारोह का आयोजन किया गया. इस चल समारोह में भोापल सभी बड़ी झांकियों के साथ अन्य जिलों की भी झांकियां शामिल हुईं. रात करीब 10:00 बजे शुरू हुआ यह चल समारोह गुरुवार सुबह तक चलता रहा.
चल समारोह में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद नजर आई. जगह-जगह पुलिस के जवान व्यवस्थाओं को संभालने में लगे हुए थे. समारोह के माध्यम से मां जगदंबा को विदाई दी गई. सभी झांकियां प्रेमपुरा घाट पर पहुंची और जहां सभी प्रतिमाओं का विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया.
सर्वश्रेष्ठ झांकियों को किया गया पुरस्कृत
राजधानी के भारत टॉकीज चौराहे से चल समारोह की शुरुआत हुई. इस चल समारोह में सम्मिलित सभी झांकियां लोगों का मन मोह रही थीं. आकर्षक साज-सज्जा और मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिभा एकाएक सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी. हिंदू उत्सव समिति के द्वारा जगह-जगह चल समारोह के स्वागत के लिए मंच भी लगाए गए थे. इस दौरान सर्वश्रेष्ठ झांकियों को लगातार पुरस्कृत भी किया जा रहा था.
झांकियों में कश्मीर से 370 हटाने का जिक्र
जिंसी चौराहे की झांकी ने सभी का दिल जीत लिया. इस झांकी को भारत माता को समर्पित किया गया था. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कार्य का भी उल्लेख किया गया था. जिसमें बताया गया है कि किस तरह अब देश अखंड भारत बनने जा रहा है. कश्मीर में हटाई गई धारा 370 और 35a का भी उल्लेख इस झांकी में किया गया.
भक्तों की आंखें हुई नम
चल समारोह में ना केवल राजधानी की बल्कि अन्य जिलों की झांकियां भी शामिल हुईं. 9 दिनों तक राजधानी में नवरात्री की धूम देखने को मिली थी, लेकिन जैसे ही मां दुर्गा का विसर्जन का समय आया तो कई लोगों की आंखें भी नम हो गईं. सभी भक्तों नम आंखों से मां दुर्गा का विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे.
यातायात व्यवस्था के मद्देनजर बदले गए थे रुट
सभी विसर्जन घाटों पर प्रशासनिक अमला लगातार तैनात दिखाई दिया तो वहीं ट्रैफिक पुलिस भी लगातार यातायात को सुगम बनाने में लगीर ही. चल समारोह के दौरान कई रास्तों के रूट बदल दिए गए थे, ताकि चल समारोह में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा ना हो.