भोपाल। कोविड के बाद अब नए वायरस इनफ्लुएंजा ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में फैल चुका यह वायरस अब मध्यप्रदेश में भी अपने पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है. इनफ्लुएंजा से संक्रमित व्यक्ति भोपाल में गुरुवार को पाया गया. युवक की उम्र कम है. बैरागढ़ का रहने वाला युवक पिछले कुछ दिनों से सर्दी खांसी से परेशान था. जब उसने इसका टेस्ट कराया तो उसमें H3N2 वायरस पाया गया. फिलहाल वायरस से संक्रमित युवक अभी ठीक है. भोपाल के सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने इसकी पुष्टि की है.
सीएमएचओ ने की पुष्टि: भोपाल सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि जांच में युवक इस वायरस से संक्रमित पाया गया है. फिलहाल वह स्वस्थ है. यह वायरस क्या वह बाहर से लेकर आया था, इसके जवाब में तिवारी का कहना है कि युवक बैरागढ़ में ही रह रहा था और वह फिलहाल बाहर नहीं गया था. ऐसे में उसको यह वायरस कैसे लगा इसका पता लगाया जा रहा है. उसके संपर्क में आने वालों को भी टेस्ट कराने के लिए बोला गया है. एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मामले की पुष्टि हुई है. युवक घर पर ही है और पूरी तरह नॉर्मल है. उसे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.
H3N2 इनफ्लुएंजा: आपको बता दें कि देश भर में H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस अपने पैर पसारना शुरू कर चुका है. इसकी रोकथाम के लिए सामान्य तरीके से ही जिस तरह कोरोना का पालन किया गया था उसी तरह नियमों का पालन करना पड़ेगा. इसके लिए जब भी बाहर जाएं तो मास्क लगाकर जाएं और आसपास अगर कोई संक्रमित नजर आता है या सर्दी जुकाम का व्यक्ति है तो उससे दूर रहें और जब भी मुंह पर हाथ लगाएं उसके पहले हाथ धो ले या सैनिटाइजर से साफ कर लें.
Also Read: H3N2 वायरस से जुड़ी अन्य खबरें |
कोरोना से अलग है यह वायरस: इनफ्लुएंजा वायरस कोरोना से काफी हद तक अलग है. इसमें सर्दी खांसी के साथ बुखार तो आती है लेकिन खांसी 3 सप्ताह यानी 21 दिन तक रुकती है और व्यक्ति परेशान होता रहता है. फिलहाल यह भी देखने में आया है कि जिनको कोरोना की वैक्सीन लगी है उन्हें भी यह वायरस अपनी चपेट में ले रहा है. वैक्सीन कोरोना के हिसाब से बनी है जबकि यह अलग वायरस है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी जाती है.