भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजनी पार्क में 63 दिन से अपनी मांगों को लेकर अतिथि विद्वान धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं अतिथि विद्वान अलग-अलग तरीके से अपनी मांगों को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. 63वें दिन अतिथि विद्वानों ने चाय और पकौड़े बेचकर सरकार का विरोध जताया.
बता दें, शिक्षकों ने चाय की कीमत पांच और पकोड़े की कीमत दस रखी थी. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारे लिए ऐसे दिन ला दिए हैं कि अब उच्च शिक्षित लोगों को भी चाय और पकौड़े बेचना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि अपने वचन पत्र में लिखे हुए वचन को जल्द निभाए.
साथ ही अतिथि विद्वानों का कहना है कि अगर जल्द उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तो वो शाहजनी पार्क में इसी तरह बैठे रहेंगे. अतिथि विद्वानों के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने उनके द्वारा बेचे गए चाय-पकोड़ों को खरीदा.