भोपाल। पिछले 84 दिनों से राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क में धरना दे रहे, अतिथि विद्वानों का प्रदर्शन अब और उग्र होता जा रहा है. अतिथि विद्वान सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिसके विरोध में महिला अतिथि विद्वान ने अपना मुंडन करवाया.
पार्क में जिस वक्त महिला अतिथि विद्वान अपना मुंडन करवा रहीं थीं. उस वक्त वहां पर मौजूद तमाम अतिथि विद्वान, खासकर महिलाओं की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कमलनाथ सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. महिला अतिथि विद्वान का कहना है कि, सरकार सिर्फ झूठ बोल रही है.
वहीं उन्होंने कहा कि, उच्च शिक्षा मंत्री जो बात कह रहे हैं, वो पूरी तरह से झूठ है. विद्वानों ने कहा कि, जीतू पटवारी कहते हैं, 'किसी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा, लेकिन हमें निकाल दिया गया है. जो भी यहां पर बैठे हुए हैं, उन्हें अभी जॉइनिंग दे दी जाए. तो हम अभी धरना खत्म कर देंगे. बता दें उच्च शिक्षा मंत्री ने कहां है कि, किसी भी अतिथि विद्वानों को निकाला नहीं जाएगा. लेकिन अतिथि विद्वानों का कहना है कि, उन्हें निकालने का ऑर्डर तक जारी कर दिया गया है, जो कई अतिथि विद्वानों को मिला भी है.