ETV Bharat / state

खेलते समय गले में तौलिया फंसने से बच्ची की मौत, घर में मौजूद नहीं थे मां-बाप

भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में एक दस साल की बच्ची की खेलते वक्त मौत हो गई. बच्ची खिड़की की ग्रिल में तौलिया फंसाकर खेल रही थी इसी दौरान तौलिया के फंदा उसके गले में फंस गया.

author img

By

Published : Oct 5, 2019, 10:41 AM IST

तौलिया से खेलते समय बच्ची की मौत

भोपाल। शहर के बैरागढ़ क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में लापरवाही के चलते एक दस वर्षीय बच्ची की खेलते-खेलते मौत हो गई. बच्ची घर की खिड़की ग्रिल में तौलिया फंसाकर खेल रही थी, इसी दौरान तौलिया का फंदा उसके गले में फंस गया और उसकी मौत हो गई.

तौलिया से खेलते समय बच्ची की मौत

जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं . घटना के समय वह ड्यूटी पर जा चुके थे. घर पर मौजूद मां 10 साल की बेटी को संभालने की जिम्मेदारी छोटे भाई को देकर सिलाई सीखने के लिए चली गई. इसी दौरान बच्ची खिड़की में लगी ग्रिल में तौलिया बांधकर खेलने लगी. लेकिन अचानक उसके गले में तौलिए का फंदा कस गया. बहन को तड़पता देख पांच साल का छोटा भाई बाहर दौड़ा और पड़ोसियों से मदद मांगी. जिसके बाद बच्ची को तुरंत ही सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाहा ने कहा कि बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया . पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी. बच्ची के पिता सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत है, जो मूलत महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और करीब ढाई वर्ष पहले ही भोपाल आए हैं.

भोपाल। शहर के बैरागढ़ क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में लापरवाही के चलते एक दस वर्षीय बच्ची की खेलते-खेलते मौत हो गई. बच्ची घर की खिड़की ग्रिल में तौलिया फंसाकर खेल रही थी, इसी दौरान तौलिया का फंदा उसके गले में फंस गया और उसकी मौत हो गई.

तौलिया से खेलते समय बच्ची की मौत

जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं . घटना के समय वह ड्यूटी पर जा चुके थे. घर पर मौजूद मां 10 साल की बेटी को संभालने की जिम्मेदारी छोटे भाई को देकर सिलाई सीखने के लिए चली गई. इसी दौरान बच्ची खिड़की में लगी ग्रिल में तौलिया बांधकर खेलने लगी. लेकिन अचानक उसके गले में तौलिए का फंदा कस गया. बहन को तड़पता देख पांच साल का छोटा भाई बाहर दौड़ा और पड़ोसियों से मदद मांगी. जिसके बाद बच्ची को तुरंत ही सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाहा ने कहा कि बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया . पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी. बच्ची के पिता सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत है, जो मूलत महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और करीब ढाई वर्ष पहले ही भोपाल आए हैं.

Intro: 10 साल की बच्ची को तौलिए से खेलना पड़ा भारी, फंदा कसने से हो गई मौत ,पुलिस जांच में जुटी


भोपाल | राजधानी के बैरागढ़ क्षेत्र स्थित थ्री ईएमई सेंटर स्थित सैनिक कॉलोनी में रहने वाली एक 10 वर्षीय बच्चे खेलते खेलते ही मौत की आगोश में चली गई . वह घर में रखे तौलिए से खेल रही थी तभी अचानक खिड़की की ग्रिल में तौलिए का फंदा उसके गले में फंस गया जिससे वह निकालने में असफल हुई और उसकी मौत हो गई .
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच का इंतजार किया जा रहा है .Body:जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं . घटना के समय अपनी ड्यूटी पर जा चुके थे घर पर मौजूद मां 10 साल की बेटी को छोटे भाई का ध्यान रखने की हिदायत देकर सिलाई सीखने के लिए चली गई थी . लेकिन बच्ची खिड़की में लगी ग्रिल में तौलिया बांधकर खेलने लगी . इसी दौरान अचानक बच्ची के गले में तौलिए का फंदा कस गया . बहन को तड़पता देख 5 साल का छोटा भाई बाहर दौड़ा और पड़ोसियों से मदद मांगी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी .Conclusion:बैरागढ़ थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाहा का कहना है कि 93/3 थ्री ईएमई सेंटर कॉलोनी निवासी अमोल जाधव सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत है, वैसे मूलता वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और करीब ढाई वर्ष पहले ही भोपाल आए हैं .घटना के समय वे अपनी ड्यूटी पर चले गए थे , घर पर मौजूद पत्नी के अलावा 10 वर्ष की बेटी अक्षरा और 5 साल का बेटा था . दोपहर में अमोल की पत्नी पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी अक्षरा को अपने भाई की देखभाल करने की हिदायत देकर सिलाई सेंटर चली गई थी .

मां के घर से चले जाने के बाद अक्षरा और उसका भाई कमरे में ही खेलने लगे . इसी दौरान झूला बनाने के लिए उन्होंने खिड़की की ग्रिल में तौलिया बांध लिया . लेकिन खेलते खेलते उस तोलिए में बल पड़ गया , जो अक्षरा के गले में फंस गया . फंदा कस जाने की वजह से उसका दम घुट रहा था , बहन को तड़पता देख छोटा भाई तुरंत ही मदद के लिए बाहर दौड़ पड़ा . उसने आस-पड़ोस के लोगों को मदद के लिए पुकारा . सभी लोग तुरंत ही बच्ची की मदद करने के लिए कमरे पर पहुंच गए थे . बच्ची को तुरंत ही सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया , लेकिन डॉक्टरों ने चेक करने के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया .
पुलिस का कहना है कि बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.