ETV Bharat / state

गंजबासौदा हादसा: 8 शवों को निकाला गया, मंत्री राजपूत बोले- जल्द पूरा होगा रेस्क्यू ऑपरेशन - search and rescue operation

गंजबासौदा में हुए हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर मौजूद प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान मंत्री राजपूत ने बताया कि करीब 10-11 लोगों के शवों के दबे होने की आशंका थी, 8 शवों को निकाला जा चुका है, अभी भी कई लोग लापता हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

गंजबासौदा हादसा: 8 शवों को निकाला गया
गंजबासौदा हादसा: 8 शवों को निकाला गया
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 9:11 PM IST

भोपाल/विदिशा। गंजबासौदा में हुए हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. कुएं से 8 शवों को निकाला जा चुका है. कुएं की चौड़ाई कम होने और मलबे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. मौके पर पहुंची परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा.

रेस्क्यू के बाद होगी जिम्मेदारों पर कार्रवाई

विदिशा के गंजबासौदा में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगातार नजर बनाए हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ईटीवी भारत ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से खास बातचीत की. इस दौरान मंत्री राजपूत ने कहा कि पूरी सरकार पीड़ित और मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी हुई है. पूरा सरकारी अमला बचाव कार्य में लगा हुआ है. घटना के तुरंत बाद ही 19 लोगों को बचा लिया गया था.

शवों को सुरक्षित निकालने के लिए धीरे चल रहा ऑपरेशन

मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि दबे हुए शवों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. इसलिए रेस्क्यू अभियान इतना लंबा चल रहा है. मंत्री राजपूत ने कहा कि कुएं की चौड़ाई काफी कम है. लगातार मलबा और पानी निकलने के चलते भी रेस्क्यू में देरी हो रही है. मंत्री राजपूत ने करीब 10 से 11 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही थी. अभी तक 8 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा.

रेस्क्यू के बाद होगी जिम्मेदारों पर कार्रवाई

कार्रवाई के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता रेस्क्यू को पूरा करना है. रेस्क्यू के बाद ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री राजपूत ने कहा कि लोग ज्यादा संख्या में कुएं के ऊपर खड़े हो गए थे इसलिए घटना घटित हुई है. सरकार घटना की जांच करवाएगी. इलाके में पानी की समस्या है, सरकार पानी की टंकी और पाइप लाइन की समस्या को जल्द पूरा करेगी.

गंजबासौदा पहुंचा कांग्रेस का जांच दल, राहुल गांधी के ट्वीट के बाद मदद करने पहुंचे कांग्रेसी

कुआं था पानी का एकमात्र स्त्रोत

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि बस्ती वालों के लिए यह कुआं ही पानी का एकमात्र स्त्रोत था. अब तत्काल बस्ती के लोगों के लिए पानी की समस्या को दूर करने पर काम किया जाएगा. सरकार इलाके के लोगों के लिए तुरंत व्यवस्था मुहैया करवाने की कोशिश में लगी हुई है.

भोपाल/विदिशा। गंजबासौदा में हुए हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. कुएं से 8 शवों को निकाला जा चुका है. कुएं की चौड़ाई कम होने और मलबे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. मौके पर पहुंची परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा.

रेस्क्यू के बाद होगी जिम्मेदारों पर कार्रवाई

विदिशा के गंजबासौदा में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगातार नजर बनाए हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ईटीवी भारत ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से खास बातचीत की. इस दौरान मंत्री राजपूत ने कहा कि पूरी सरकार पीड़ित और मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी हुई है. पूरा सरकारी अमला बचाव कार्य में लगा हुआ है. घटना के तुरंत बाद ही 19 लोगों को बचा लिया गया था.

शवों को सुरक्षित निकालने के लिए धीरे चल रहा ऑपरेशन

मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि दबे हुए शवों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. इसलिए रेस्क्यू अभियान इतना लंबा चल रहा है. मंत्री राजपूत ने कहा कि कुएं की चौड़ाई काफी कम है. लगातार मलबा और पानी निकलने के चलते भी रेस्क्यू में देरी हो रही है. मंत्री राजपूत ने करीब 10 से 11 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही थी. अभी तक 8 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा.

रेस्क्यू के बाद होगी जिम्मेदारों पर कार्रवाई

कार्रवाई के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता रेस्क्यू को पूरा करना है. रेस्क्यू के बाद ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री राजपूत ने कहा कि लोग ज्यादा संख्या में कुएं के ऊपर खड़े हो गए थे इसलिए घटना घटित हुई है. सरकार घटना की जांच करवाएगी. इलाके में पानी की समस्या है, सरकार पानी की टंकी और पाइप लाइन की समस्या को जल्द पूरा करेगी.

गंजबासौदा पहुंचा कांग्रेस का जांच दल, राहुल गांधी के ट्वीट के बाद मदद करने पहुंचे कांग्रेसी

कुआं था पानी का एकमात्र स्त्रोत

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि बस्ती वालों के लिए यह कुआं ही पानी का एकमात्र स्त्रोत था. अब तत्काल बस्ती के लोगों के लिए पानी की समस्या को दूर करने पर काम किया जाएगा. सरकार इलाके के लोगों के लिए तुरंत व्यवस्था मुहैया करवाने की कोशिश में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.