ETV Bharat / state

Bitcoin Cheating Case Bhopal : बिटक्वाइन में इन्वेस्ट के नाम पर फर्जीवाडा, युवती से छह लाख ठगे, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

भोपाल स्टेट सायबर क्राइम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिटक्वाइन में इन्वेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले जालसाज को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रॉफिटमार्ट के नाम का उपयोग कर लोगों को अच्छे रिटर्न का झांसा देकर ठगी करता था. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फेक इंस्टाग्राम पेज एप्रोफिट मार्ट 01 के एड के माध्यम से खुद को कंपनी का एजेंट बताया था.

Fraud of six lakhs from girl In Bhopal
युवती से छह लाख की धोखाधड़ी भोपाल
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 8:37 PM IST

भोपाल। स्टेट सायबर क्राइम ने दिल्ली से एक जालसाज छात्र अमिनेश दास को गिरफ्तार किया है.आरोपी ने भोपाल की एक छात्रा को इंस्टाग्राम पर फेक इंस्टाग्राम पेज एप्रोफिट मार्ट 01 के एड के माध्यम से खुद को इस कंपनी का एजेंट बताया ओर बिटक्वाइन में इंवेस्ट कर छह दिनों में पैसा डबल करने का झांसा दिया. इसके बाद उसने विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर लगभग 06 लाख रुपये की धोखाधडी की. (Bhopal Girl Bitcoin Cheating) (Instagram Bitcoin promotion Bhopal)

युवती से छह लाख की धोखाधड़ी भोपाल

इंस्टाग्राम से किया प्रचार : भोपाल की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने की थी शिकायत. सायबर क्राइम एसपी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण में आवेदिका द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर एड के माध्यम से बिटक्वाइन में निवेश एवं टेक्स के नाम पर धोखाधडी करने संबंध शिकायत दर्ज करायी गई. शिकायत जांच कर सायबर ओर उच्च तकनीकी आधार पर गिरफ्तार किया है.

Fraud of six lakhs from girl In Bhopal
युवती से छह लाख की धोखाधड़ी भोपाल

Gwalior EOW Action: मुरैना में 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एक बीघा जमीन के सीमांकन पर मांगी थी घूस

कई बैंकों में खाता खोल रखा था आरोपी ने : पुलिस ने बताया की अरोपी अमिनेश मूलतः इलाहाबाद का रहने वाला है और उच्च शिक्षा हासिल करने वह दिल्ली आ गया था.आरोपी का शुरू से ही अपराधी मानसिकता रही है. उसने अलग अलग बैंक खातों की लंबी ट्रेल बनाकर अपने बैंक खातों में लिया जाता था. वह अज्ञात लोगों से फ़र्ज़ी सिम खरीदता ओर बात करके तोड़ देता था.

(Bitcoin Cheating Case Bhopal) (Bhopal Bitcoin Investment Fraud)

भोपाल। स्टेट सायबर क्राइम ने दिल्ली से एक जालसाज छात्र अमिनेश दास को गिरफ्तार किया है.आरोपी ने भोपाल की एक छात्रा को इंस्टाग्राम पर फेक इंस्टाग्राम पेज एप्रोफिट मार्ट 01 के एड के माध्यम से खुद को इस कंपनी का एजेंट बताया ओर बिटक्वाइन में इंवेस्ट कर छह दिनों में पैसा डबल करने का झांसा दिया. इसके बाद उसने विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर लगभग 06 लाख रुपये की धोखाधडी की. (Bhopal Girl Bitcoin Cheating) (Instagram Bitcoin promotion Bhopal)

युवती से छह लाख की धोखाधड़ी भोपाल

इंस्टाग्राम से किया प्रचार : भोपाल की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने की थी शिकायत. सायबर क्राइम एसपी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण में आवेदिका द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर एड के माध्यम से बिटक्वाइन में निवेश एवं टेक्स के नाम पर धोखाधडी करने संबंध शिकायत दर्ज करायी गई. शिकायत जांच कर सायबर ओर उच्च तकनीकी आधार पर गिरफ्तार किया है.

Fraud of six lakhs from girl In Bhopal
युवती से छह लाख की धोखाधड़ी भोपाल

Gwalior EOW Action: मुरैना में 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एक बीघा जमीन के सीमांकन पर मांगी थी घूस

कई बैंकों में खाता खोल रखा था आरोपी ने : पुलिस ने बताया की अरोपी अमिनेश मूलतः इलाहाबाद का रहने वाला है और उच्च शिक्षा हासिल करने वह दिल्ली आ गया था.आरोपी का शुरू से ही अपराधी मानसिकता रही है. उसने अलग अलग बैंक खातों की लंबी ट्रेल बनाकर अपने बैंक खातों में लिया जाता था. वह अज्ञात लोगों से फ़र्ज़ी सिम खरीदता ओर बात करके तोड़ देता था.

(Bitcoin Cheating Case Bhopal) (Bhopal Bitcoin Investment Fraud)

Last Updated : Jun 14, 2022, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.