भोपाल। जिले की रातीबड़ पुलिस ने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में खेतों में पॉली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. आरोपी ने करोड़ों की राशि हड़पने के बाद फरार हो गया था. जिसके चलते पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया था.
आरोपी भरत पटेल नए पाली हाउस बनाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. रातीबड़ क्षेत्र में आरोपी की कृषि भूमि होने के कारण उसकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी गई, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी भरत पटेल को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया. जहां वो खड़े होकर अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह भोले भाले ग्रामीणों को जमीन के ऊपर पॉली हाउस बनाने के नाम पर बैंक व उद्यान विभाग से लोन लेकर किसानों की कुछ राशि का काम करके शेष पैसा अपने उपयोग में ले लेता था, इस प्रकार से बेवकूफ बनाकर आरोपी ने कई लोगों को ठगा. आरोपी पर थाना कुंभराज- गुना, माधवनगर-उज्जैन,मक्सी -शाजापुर, तलेन-राजगढ , नजीराबाद- भोपाल ,रातीबड-भोपाल में धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने जैसे मामले दर्ज हैं.