ETV Bharat / state

पॉली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश - absconding in case of fraud

मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में खेतों में पॉली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो कि किसानों से करोड़ों की राशि हड़पने के बाद फरार हो गया था. जिसके चलते पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया था.

Fraud arrested in the name of building poly house
पॉली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:33 PM IST

भोपाल। जिले की रातीबड़ पुलिस ने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में खेतों में पॉली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. आरोपी ने करोड़ों की राशि हड़पने के बाद फरार हो गया था. जिसके चलते पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया था.

आरोपी भरत पटेल नए पाली हाउस बनाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. रातीबड़ क्षेत्र में आरोपी की कृषि भूमि होने के कारण उसकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी गई, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी भरत पटेल को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया. जहां वो खड़े होकर अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह भोले भाले ग्रामीणों को जमीन के ऊपर पॉली हाउस बनाने के नाम पर बैंक व उद्यान विभाग से लोन लेकर किसानों की कुछ राशि का काम करके शेष पैसा अपने उपयोग में ले लेता था, इस प्रकार से बेवकूफ बनाकर आरोपी ने कई लोगों को ठगा. आरोपी पर थाना कुंभराज- गुना, माधवनगर-उज्जैन,मक्सी -शाजापुर, तलेन-राजगढ , नजीराबाद- भोपाल ,रातीबड-भोपाल में धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने जैसे मामले दर्ज हैं.

भोपाल। जिले की रातीबड़ पुलिस ने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में खेतों में पॉली हाउस बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. आरोपी ने करोड़ों की राशि हड़पने के बाद फरार हो गया था. जिसके चलते पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया था.

आरोपी भरत पटेल नए पाली हाउस बनाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. रातीबड़ क्षेत्र में आरोपी की कृषि भूमि होने के कारण उसकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी गई, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी भरत पटेल को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया. जहां वो खड़े होकर अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह भोले भाले ग्रामीणों को जमीन के ऊपर पॉली हाउस बनाने के नाम पर बैंक व उद्यान विभाग से लोन लेकर किसानों की कुछ राशि का काम करके शेष पैसा अपने उपयोग में ले लेता था, इस प्रकार से बेवकूफ बनाकर आरोपी ने कई लोगों को ठगा. आरोपी पर थाना कुंभराज- गुना, माधवनगर-उज्जैन,मक्सी -शाजापुर, तलेन-राजगढ , नजीराबाद- भोपाल ,रातीबड-भोपाल में धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने जैसे मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.