भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कर्ज माफी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उमंग सिंघार ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई थी उस वक्त प्रदेश का खजाना खाली था. उसके बाद वाबजूद सरकार ने किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ किया था. उन्होंने मौजूदा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि ये सरकार किसानों से पैसा वापस ले रही है.
-
कमल पटेल जी कांग्रेस के बड़े नेताओं पर निशाना साधने और झूठे आरोप लगाने के बजाय प्रदेश के किसानों की सुध लीजिए,जो भूखे प्यासे अपने अनाज को बेचने के लिए मिलों तक कई कई दिनों से लाइन में खड़े हुएहैं@INCIndia @INCDelhi @priyankagandhi @RahulGandhi @OfficeOfKNath @INCMP @INCJharkhand pic.twitter.com/57mSuFfV3B
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कमल पटेल जी कांग्रेस के बड़े नेताओं पर निशाना साधने और झूठे आरोप लगाने के बजाय प्रदेश के किसानों की सुध लीजिए,जो भूखे प्यासे अपने अनाज को बेचने के लिए मिलों तक कई कई दिनों से लाइन में खड़े हुएहैं@INCIndia @INCDelhi @priyankagandhi @RahulGandhi @OfficeOfKNath @INCMP @INCJharkhand pic.twitter.com/57mSuFfV3B
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 28, 2020कमल पटेल जी कांग्रेस के बड़े नेताओं पर निशाना साधने और झूठे आरोप लगाने के बजाय प्रदेश के किसानों की सुध लीजिए,जो भूखे प्यासे अपने अनाज को बेचने के लिए मिलों तक कई कई दिनों से लाइन में खड़े हुएहैं@INCIndia @INCDelhi @priyankagandhi @RahulGandhi @OfficeOfKNath @INCMP @INCJharkhand pic.twitter.com/57mSuFfV3B
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 28, 2020
उन्होंने कांग्रेस पर दगाबाजी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यदि कमलनाथ सरकार होती तो एक लाख के साथ साथ दो लाख का भी किसानों का कर्जा माफ किया जा चुका होता. पूर्व मंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार को यह सोचना चाहिए कि कैसे किसानों की फसल खरीदी जाए और उनका पैसा उनके खातों में पहुंचे इस पर सोचना चाहिए. कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी.