भोपाल। नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने जन जागरूकता रैली निकाली. रैली को पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हरी झंडी दिखाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उमा भारती ने आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस और वामपंथी दलों ने देश में भ्रम की स्थिति पैदा की है.
उमा भारती का कहना है कि संसद में शांति से लागू हो चुका कानून कांग्रेस को स्वीकार नहीं था. यही वजह है कि कांग्रेस ने पूरे देश में इसे लेकर माहौल बनाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से विभाजन और खून कराने की राजनीति करती आई है, पाकिस्तान का जब बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था, तब ना नरेंद्र मोदी थे और ना ही अमित शाह.
उमा भारती ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद से ही कांग्रेस ने देश में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने जो भी योजनाएं बनाईं, वह सभी के लिए बनाई जिसे कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. उमा भारती ने दिग्विजय सिंह का नाम ना लेते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवा को आतंकवाद से जोड़कर भगवा आतंकवाद शब्द दिया था, अब वही कांग्रेस भगवा को देश का रंग बता रही है. अब वह दिन दूर नहीं जब नेहरू-गांधी परिवार भी सभाओं में जय श्रीराम के नारे लगाएंगे.