ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-भगोड़ों को हराएंगेः दिग्विजय सिंह - 27 seat assembly by-election

बैरागढ़ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दावा किया है कि कांग्रेस सभी सीटों पर उपचुनाव में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और भगोड़ों को हराएंगे.

Former Chief Minister Digvijay Singh
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:54 AM IST

भोपाल। प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले ही बीजेपी-कांग्रेस के नेता जीत के दावे करने लगे हैं. दोनों दलों के नेताओं को पूरा विश्वास है कि उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे. हालांकि, नतीजा क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन नेताओं के बीच जुबानी जंग जरूर शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दावा किया है कि कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और भगोड़ों को हराएंगे, लेकिन फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को उन्होंने पहचानने से इनकार कर दिया.

दिग्विजय सिंह ने किया दावा

एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बैरागढ़ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. इस उपचुनाव में बीजेपी और भगोड़ों को हराएंगे और कांग्रेस सभी 27 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं. प्रदेश में स्थिति ये है कि लगातार बिजली बिल बढ़े हुए आ रहे हैं, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने बिजली के बिलों में बड़ी राहत दी थी. कमलनाथ की सरकार में 100 रुपए बिजली बिल आ रहा था, लेकिन अब कई गुना बढ़े हुए बिजली के बिलों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है.

उन्होंने कहा कि इस समय लोगों के हजारों रुपए के बिल आ रहे हैं, अब मध्यप्रदेश में पूरी तरह से लूट मची है. शिवराज सरकार ने घोषणा तो कर दी थी कि किसी प्रकार की कोई वसूली नहीं की जाएगी, लेकिन कोरोना काल में भी किसानों के ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए, यहां तक की गाड़ियां भी जब्त कर ली गईं, इतना ही नहीं बिजली विभाग के लोग जबरदस्ती घर में घुसकर सामान तक उठाकर ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़े- 'मिट्टी और गोबर में पैदा हुई, कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता', मंत्री इमरती देवी के बेतुके बोल

जब दिग्विजय सिंह से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पहले तो उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया और कहा कि कौन कंगना, मैं नहीं पहचानता. हालांकि, बाद में परिचय बताने के बाद भी उन्होंने कंगना के मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि किसने क्या बोला है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और क्या कार्रवाई हुई है इसकी भी जानकारी फिलहाल नहीं है.

भोपाल। प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले ही बीजेपी-कांग्रेस के नेता जीत के दावे करने लगे हैं. दोनों दलों के नेताओं को पूरा विश्वास है कि उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे. हालांकि, नतीजा क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन नेताओं के बीच जुबानी जंग जरूर शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दावा किया है कि कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और भगोड़ों को हराएंगे, लेकिन फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को उन्होंने पहचानने से इनकार कर दिया.

दिग्विजय सिंह ने किया दावा

एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बैरागढ़ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. इस उपचुनाव में बीजेपी और भगोड़ों को हराएंगे और कांग्रेस सभी 27 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं. प्रदेश में स्थिति ये है कि लगातार बिजली बिल बढ़े हुए आ रहे हैं, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने बिजली के बिलों में बड़ी राहत दी थी. कमलनाथ की सरकार में 100 रुपए बिजली बिल आ रहा था, लेकिन अब कई गुना बढ़े हुए बिजली के बिलों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है.

उन्होंने कहा कि इस समय लोगों के हजारों रुपए के बिल आ रहे हैं, अब मध्यप्रदेश में पूरी तरह से लूट मची है. शिवराज सरकार ने घोषणा तो कर दी थी कि किसी प्रकार की कोई वसूली नहीं की जाएगी, लेकिन कोरोना काल में भी किसानों के ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए, यहां तक की गाड़ियां भी जब्त कर ली गईं, इतना ही नहीं बिजली विभाग के लोग जबरदस्ती घर में घुसकर सामान तक उठाकर ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़े- 'मिट्टी और गोबर में पैदा हुई, कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता', मंत्री इमरती देवी के बेतुके बोल

जब दिग्विजय सिंह से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पहले तो उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया और कहा कि कौन कंगना, मैं नहीं पहचानता. हालांकि, बाद में परिचय बताने के बाद भी उन्होंने कंगना के मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि किसने क्या बोला है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और क्या कार्रवाई हुई है इसकी भी जानकारी फिलहाल नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.