ETV Bharat / state

बाघ, काले हिरण की ट्रॉफी और खाल रखने वाले अश्विन शर्मा पर एक साल बाद वन अपराध दर्ज - Forest offense registered

भोपाल सामान्य वन मंडल ने अश्विन शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अश्विन के पास बाघ, काले हिरण, चीतल, चिंकारा जैसे वन्यप्रनियों की ट्रॉफी व खाल मिली थी. पढ़िए पूरी खबर..

forest crime registered against ashwin sharma
अश्विन शर्मा पर एक साल बाद वन अपराध दर्ज
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:21 PM IST

भोपाल। घर में बाघ, काले हिरण, चीतल, चिंकारा जैसे वन्यप्रनियों की ट्रॉफी व खाल रखने वाले भोपाल के अश्विन शर्मा पर एक साल बाद वन अपराध दर्ज हो गया है. कार्रवाई भोपाल सामान्य वन मंडल ने की है. बुधवार उसे एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें 4 मई को दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है.

forest crime registered against ashwin sharma
बाघ, काले हिरण की ट्रॉफी व खाल

यह वही अश्विन शर्मा है, जो भोपाल के टीटी नगर क्षेत्र के प्लेटिनम प्लाजा के फ्लैट में रहता है. 1 साल पहले 9 अप्रैल 2019 को आयकर विभाग ने अश्विन के फ्लैट पर छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया था, जहां पर बाघ, तेंदुए, चीतल, काले हिरण की ट्रॉफी और उनकी खाल मिली थी. तब से भोपाल वन मंडल अश्विन से पूछताछ कर रहा है. कई बार पहले भी नोटिस जारी किए थे.

forest crime registered against ashwin sharma
बाघ, काले हिरण की ट्रॉफी

अश्विन ने दी थी ये सफाई

नोटिस में ट्रॉफी और खाल के पंजीयन के बारे में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन तब उन नोटिसों का लिखित में जवाब देते हुए अश्विन की तरफ से कहा गया था कि ट्रॉफी और खाल का पंजीयन है. वन विभाग ने उसके लिखित जवाब के आधार पर गुना से लेकर भोपाल तक जांच पड़ताल की थी.

forest crime registered against ashwin sharma
बाघ, काले हिरण की ट्रॉफी व खाल

20 मार्च 2020 को दर्ज किया गया मामला

इन जांचों में अश्विन के घर में मिली ट्रॉफी और खाल का कोई पंजीयन जारी करना या उन्हें गुना से भोपाल परिवहन करना करने से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं. इसके बाद भोपाल वन मंडल के एसडीओ ने 20 मार्च 2020 को अश्विन शर्मा पर वन अपराध दर्ज कर लिया है.

forest crime registered against ashwin sharma
अश्विन शर्मा पर एक साल बाद वन अपराध दर्ज

ट्रॉफी व खाल रखना गंभीर अपराध

जिन वन्य प्राणियों की ट्रॉफी व खाल मिली है, उनमें से कुछ शेड्यूल-1 में आते हैं. मतलब बहुत ही संरक्षित हैं. ट्रॉफी व खाल रखना गंभीर अपराध है. इन्हीं धाराओं के तहत अश्विन पर वन अपराध दर्ज कर लिया है. अब अश्विन शर्मा की मुश्किल बढ़नी तय है. अश्विन को एक बार पुनः जांच के लिए नोटिस देकर बुलाने की पुष्टि भोपाल वन मंडल के उड़नदस्ता की टीम ने की है.

forest crime registered against ashwin sharma
बाघ, काले हिरण की ट्रॉफी

भोपाल। घर में बाघ, काले हिरण, चीतल, चिंकारा जैसे वन्यप्रनियों की ट्रॉफी व खाल रखने वाले भोपाल के अश्विन शर्मा पर एक साल बाद वन अपराध दर्ज हो गया है. कार्रवाई भोपाल सामान्य वन मंडल ने की है. बुधवार उसे एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें 4 मई को दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है.

forest crime registered against ashwin sharma
बाघ, काले हिरण की ट्रॉफी व खाल

यह वही अश्विन शर्मा है, जो भोपाल के टीटी नगर क्षेत्र के प्लेटिनम प्लाजा के फ्लैट में रहता है. 1 साल पहले 9 अप्रैल 2019 को आयकर विभाग ने अश्विन के फ्लैट पर छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया था, जहां पर बाघ, तेंदुए, चीतल, काले हिरण की ट्रॉफी और उनकी खाल मिली थी. तब से भोपाल वन मंडल अश्विन से पूछताछ कर रहा है. कई बार पहले भी नोटिस जारी किए थे.

forest crime registered against ashwin sharma
बाघ, काले हिरण की ट्रॉफी

अश्विन ने दी थी ये सफाई

नोटिस में ट्रॉफी और खाल के पंजीयन के बारे में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन तब उन नोटिसों का लिखित में जवाब देते हुए अश्विन की तरफ से कहा गया था कि ट्रॉफी और खाल का पंजीयन है. वन विभाग ने उसके लिखित जवाब के आधार पर गुना से लेकर भोपाल तक जांच पड़ताल की थी.

forest crime registered against ashwin sharma
बाघ, काले हिरण की ट्रॉफी व खाल

20 मार्च 2020 को दर्ज किया गया मामला

इन जांचों में अश्विन के घर में मिली ट्रॉफी और खाल का कोई पंजीयन जारी करना या उन्हें गुना से भोपाल परिवहन करना करने से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं. इसके बाद भोपाल वन मंडल के एसडीओ ने 20 मार्च 2020 को अश्विन शर्मा पर वन अपराध दर्ज कर लिया है.

forest crime registered against ashwin sharma
अश्विन शर्मा पर एक साल बाद वन अपराध दर्ज

ट्रॉफी व खाल रखना गंभीर अपराध

जिन वन्य प्राणियों की ट्रॉफी व खाल मिली है, उनमें से कुछ शेड्यूल-1 में आते हैं. मतलब बहुत ही संरक्षित हैं. ट्रॉफी व खाल रखना गंभीर अपराध है. इन्हीं धाराओं के तहत अश्विन पर वन अपराध दर्ज कर लिया है. अब अश्विन शर्मा की मुश्किल बढ़नी तय है. अश्विन को एक बार पुनः जांच के लिए नोटिस देकर बुलाने की पुष्टि भोपाल वन मंडल के उड़नदस्ता की टीम ने की है.

forest crime registered against ashwin sharma
बाघ, काले हिरण की ट्रॉफी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.