ETV Bharat / state

MP News: ‘फ्लाइंग किस’ विवाद में कूदी MP की ये महिला IAS अधिकारी, BJP की महिला सांसदों को नसीहत देकर दिखाया आइना

मध्य प्रदेश की एक वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कथित ‘फ्लाइंग किस’ के खिलाफ विरोध जता रहीं महिला सांसदों को नसीहत देते हुए आईएएस अधिकारी ने कहा कि ये सांसद यह भी सोचें कि मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा.

IAS officer of MP reaction
एमपी की महिला आईएएस का निशाना
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 1:50 PM IST

भोपाल (Agency, PTI)। लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने आक्रामक तरीके से भाषण दिए. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमले किए. लेकिन भाषण के बाद सदन में दूसरा ही मुद्दा बीजेपी की महिला सांसदों ने उठा दिया. महिला सांसदों के अनुसार राहुल गांधी ने भाषण के बाद 'फ्लाइंग किस' किया है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की. इसको लेकर लोकसभा में काफी देर तक हंगामा हुआ.

मणिपुर हिंसा की ओर इशारा : इधर, मध्य प्रदेश की एक वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कथित ‘अशोभनीय व्यवहार’ के खिलाफ विरोध जता रहीं महिला सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि वे यह भी सोचें कि मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा. इस महिला आईएएस अधिकारी का इशारा स्पष्ट रूप से हिंसाग्रस्त मणिपुर में सामने आए उस वीडियो की ओर था, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाते देखा जा सकता है. आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने ट्विटर पर कहा, ‘‘जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा.’’.

कौन है ये आईएएस : मध्य प्रदेश कैडर की नौकरशाह शैलबाला वर्तमान में भोपाल में मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं. अपनी टिप्पणी के साथ मार्टिन ने सदन में राहुल के कथित व्यवहार पर लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित एक पत्र भी साझा किया, जिस पर कई महिला सांसदों के हस्ताक्षर हैं. समझा जाता है कि चर्चा में हिस्सा लेने के बाद जब राहुल गांधी सदन से बाहर निकल रहे थे, तब सत्तारूढ़ पक्ष के कुछ सदस्यों की टीका-टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद ने ‘फ्लाइंग किस’ की भाव-भंगिमा प्रदर्शित की.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग : केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सदन में ‘फ्लाइंग किस’ की भाव-भंगिमा प्रदर्शित करते हुए महिला सांसदों के प्रति अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया और उन्हें महिलाओं से द्वेष रखने वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि सदन में पहले कभी ऐसा आचरण नहीं देखा गया. बाद में भाजपा की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

भोपाल (Agency, PTI)। लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने आक्रामक तरीके से भाषण दिए. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमले किए. लेकिन भाषण के बाद सदन में दूसरा ही मुद्दा बीजेपी की महिला सांसदों ने उठा दिया. महिला सांसदों के अनुसार राहुल गांधी ने भाषण के बाद 'फ्लाइंग किस' किया है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की. इसको लेकर लोकसभा में काफी देर तक हंगामा हुआ.

मणिपुर हिंसा की ओर इशारा : इधर, मध्य प्रदेश की एक वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कथित ‘अशोभनीय व्यवहार’ के खिलाफ विरोध जता रहीं महिला सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि वे यह भी सोचें कि मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा. इस महिला आईएएस अधिकारी का इशारा स्पष्ट रूप से हिंसाग्रस्त मणिपुर में सामने आए उस वीडियो की ओर था, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाते देखा जा सकता है. आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने ट्विटर पर कहा, ‘‘जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा.’’.

कौन है ये आईएएस : मध्य प्रदेश कैडर की नौकरशाह शैलबाला वर्तमान में भोपाल में मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं. अपनी टिप्पणी के साथ मार्टिन ने सदन में राहुल के कथित व्यवहार पर लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित एक पत्र भी साझा किया, जिस पर कई महिला सांसदों के हस्ताक्षर हैं. समझा जाता है कि चर्चा में हिस्सा लेने के बाद जब राहुल गांधी सदन से बाहर निकल रहे थे, तब सत्तारूढ़ पक्ष के कुछ सदस्यों की टीका-टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद ने ‘फ्लाइंग किस’ की भाव-भंगिमा प्रदर्शित की.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग : केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सदन में ‘फ्लाइंग किस’ की भाव-भंगिमा प्रदर्शित करते हुए महिला सांसदों के प्रति अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया और उन्हें महिलाओं से द्वेष रखने वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि सदन में पहले कभी ऐसा आचरण नहीं देखा गया. बाद में भाजपा की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.