ETV Bharat / state

कोहरे के बाद शीतलहर की आशंका, प्रदेश का गिरा तापमान

प्रदेश में कोहरे के बाद शीतलहर की चलने की आशंका जताई जा रही है. भोपल में न्यूनतम तापमान हल्की गिरावट आई है. ग्वालियर चंबल में विशेष रूप से गिरावट देखने को मिली है

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 2:19 PM IST

Madhya Pradesh after fog
मौसम

भोपाल। प्रदेश के मौसम में खिली धूप कई दिनों के बाद देखने को मिली है. दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई है, बादल छट गए हैं, लेकिन तापमान में गिरावट देखने को मिली है. भोपल में न्यूनतम तापमान हल्की गिरावट आई है. ग्वालियर चंबल में विशेष रूप से गिरावट देखने को मिली है यहां के तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से बादल कम होने से तापमान में कमी आई है. रात के मुकाबले दिन का तापमान कम होगा. प्रदेश के 13 शहरों का तापमान 4 डिग्री से 10 डिग्री तक पहुंच गया है. विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

प्रदेश का गिरा तापमान

मकर सक्रांति पर शीतलहर की आशंका

मौसम वैज्ञानिक पीके सहा ने बताया कि मौसम में परिवर्तन हुआ है. सुबह कोहरा प्रदेश भर में छाया हुआ था, इसमें सबसे कम विजवलिटी 400 मीटर भोपाल में रिकॉर्ड की गई है. वहीं सुबह तापमान में गिरावट देखने को मिली है. विशेष रूप से ग्वालियर चंबल सहित सागर संभाग में तापमान में अधिक गिरावट आई है.

ग्वालियर, दतिया नौगांव में तापमान सबसे कम 4 डिग्री तक पहुंच गया. आने वाले समय में और ज्यादा तापमान में गिरावट की आशंका मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. भोपाल का तापमान सोमवार तक 17 डिग्री था. जो 14 डिग्री तक पहुंच गया है.आने वाले दिनों में 10 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.

पाला पड़ने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार शीत लहर के साथ तापमान में गिरावट आएगी. ऐसे में पाला पड़ने की आशंका मौसम विभाग द्वारा आशंका जाहिर की जा रही है. ऐसे में किसानों को विशेष एहतियात बरतने की चेतावनी जारी की है.

भोपाल। प्रदेश के मौसम में खिली धूप कई दिनों के बाद देखने को मिली है. दिन की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई है, बादल छट गए हैं, लेकिन तापमान में गिरावट देखने को मिली है. भोपल में न्यूनतम तापमान हल्की गिरावट आई है. ग्वालियर चंबल में विशेष रूप से गिरावट देखने को मिली है यहां के तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से बादल कम होने से तापमान में कमी आई है. रात के मुकाबले दिन का तापमान कम होगा. प्रदेश के 13 शहरों का तापमान 4 डिग्री से 10 डिग्री तक पहुंच गया है. विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

प्रदेश का गिरा तापमान

मकर सक्रांति पर शीतलहर की आशंका

मौसम वैज्ञानिक पीके सहा ने बताया कि मौसम में परिवर्तन हुआ है. सुबह कोहरा प्रदेश भर में छाया हुआ था, इसमें सबसे कम विजवलिटी 400 मीटर भोपाल में रिकॉर्ड की गई है. वहीं सुबह तापमान में गिरावट देखने को मिली है. विशेष रूप से ग्वालियर चंबल सहित सागर संभाग में तापमान में अधिक गिरावट आई है.

ग्वालियर, दतिया नौगांव में तापमान सबसे कम 4 डिग्री तक पहुंच गया. आने वाले समय में और ज्यादा तापमान में गिरावट की आशंका मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. भोपाल का तापमान सोमवार तक 17 डिग्री था. जो 14 डिग्री तक पहुंच गया है.आने वाले दिनों में 10 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.

पाला पड़ने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार शीत लहर के साथ तापमान में गिरावट आएगी. ऐसे में पाला पड़ने की आशंका मौसम विभाग द्वारा आशंका जाहिर की जा रही है. ऐसे में किसानों को विशेष एहतियात बरतने की चेतावनी जारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.