ETV Bharat / state

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को मिली नई सौगात, अंतरराष्ट्रीय जू की तर्ज पर बढ़ेंगी सुविधाएं - भोपाल न्यूज

मध्यप्रदेश वन विभाग की ओर से हर साल मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह का आज समापन किया गया. इस समापन कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहे.

bhopal
राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 1:15 PM IST

भोपाल। बच्चों और खासकर नई पीढ़ी को वन्य प्राणियों, जैव विविधता और अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, उनका महत्व समझाने के लिए मध्यप्रदेश वन विभाग की ओर से हर साल मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह का आज समापन किया गया. समापन समारोह में मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने पूरे सप्ताह में हुए विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया.

राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह

इस दौरान वन मंत्री शाह ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को एक नई सौगात देते हुए घोषणा की है कि यहां सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय जू की तर्ज पर कुछ सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिसके लिए मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड ने 5 करोड़ रुपए की राशि दी है. वन मंत्री ने इस दौरान कहा कि हमारे देवी-देवता भी किसी न किसी वन्य प्राणी को अपने साथ रखते थे. इसी तरह हमें भी वन्य प्राणियों को साथ लेकर आगे बढ़ना है. वक्त बदलने के साथ ही वन्य प्राणियों की रक्षा का सवाल हमारे सामने आ खड़ा हुआ, जिसके बाद 1972 में अधिनियम लाया गया. जिससे समाज में आपकी और हमारी आवश्यकता ज्यादा बढ़ने लगी. आज जरूरत इस बात की है कि हम कैसे प्रकृति बचाएं, कैसे वन्य प्राणी बचाएं. साथ ही वन मंत्री ने सक्षम लोगों को एक गांव को गोद लेने का भी सुझाव दिया कि लोग गांव को गोद लेकर वहां के पर्यावरण की देखरेख में सहायता करें. वन मंत्री ने साथ ही जंगलों में अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले फारेस्ट के रेंजर, सैनिकों, अधिकारियों और वन रक्षकों को भी सम्मानित किया.

बता दें कि 1 अक्टूबर से शुरू हुए इस वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वन विहार में चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता, टाइगर्स फॉर वाटर सिक्युरिटी पर वार्तालाप, पक्षी दर्शन, खजाने की खोज प्रतियोगिता, नेचर कैम्प, मेहंदी प्रतियोगिता, पॉम पेंटिंग, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए पक्षी दर्शन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
वहीं कोरोना काल के मद्देनजर कई प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन ही रखा गया. इस बार प्रतिभागियों की संख्या को भी 100 से कम रखा गया था.

भोपाल। बच्चों और खासकर नई पीढ़ी को वन्य प्राणियों, जैव विविधता और अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, उनका महत्व समझाने के लिए मध्यप्रदेश वन विभाग की ओर से हर साल मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह का आज समापन किया गया. समापन समारोह में मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने पूरे सप्ताह में हुए विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया.

राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह

इस दौरान वन मंत्री शाह ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को एक नई सौगात देते हुए घोषणा की है कि यहां सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय जू की तर्ज पर कुछ सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिसके लिए मध्यप्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड ने 5 करोड़ रुपए की राशि दी है. वन मंत्री ने इस दौरान कहा कि हमारे देवी-देवता भी किसी न किसी वन्य प्राणी को अपने साथ रखते थे. इसी तरह हमें भी वन्य प्राणियों को साथ लेकर आगे बढ़ना है. वक्त बदलने के साथ ही वन्य प्राणियों की रक्षा का सवाल हमारे सामने आ खड़ा हुआ, जिसके बाद 1972 में अधिनियम लाया गया. जिससे समाज में आपकी और हमारी आवश्यकता ज्यादा बढ़ने लगी. आज जरूरत इस बात की है कि हम कैसे प्रकृति बचाएं, कैसे वन्य प्राणी बचाएं. साथ ही वन मंत्री ने सक्षम लोगों को एक गांव को गोद लेने का भी सुझाव दिया कि लोग गांव को गोद लेकर वहां के पर्यावरण की देखरेख में सहायता करें. वन मंत्री ने साथ ही जंगलों में अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले फारेस्ट के रेंजर, सैनिकों, अधिकारियों और वन रक्षकों को भी सम्मानित किया.

बता दें कि 1 अक्टूबर से शुरू हुए इस वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वन विहार में चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता, टाइगर्स फॉर वाटर सिक्युरिटी पर वार्तालाप, पक्षी दर्शन, खजाने की खोज प्रतियोगिता, नेचर कैम्प, मेहंदी प्रतियोगिता, पॉम पेंटिंग, वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए पक्षी दर्शन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
वहीं कोरोना काल के मद्देनजर कई प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन ही रखा गया. इस बार प्रतिभागियों की संख्या को भी 100 से कम रखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.